झाबुआ। नगर पालिका झाबुआ द्वारा छोटे तालाब का स्वच्छता का सरहानीय कार्य,,,, झाबुआ नगर में सज्जन रोड स्थित छोटे तालाब में सफाई कार्य जोरों पर है पिछले दो तीन दिनों से छोटे तलाब में स्वच्छता का कार्य किया जा रहा है । नगरवासियों के लिए बड़ी अच्छी खबर है कि समय रहते तालाब की साफ सफाई करने से तालाब का पानी स्वच्छ रहेगा जिससे नगर वासियों को तालाब के ऊपर परत रूपी बदबूदार कचरा एवं दूषित हवा के दुष्प्रभाव से नगर पालिका के इस कदम से बचा जा सकता है दूसरी और पानी को दूषित होने से सही समय पर बचाया जा रहा है जिससे तालाब किनारे बसे नगर वासियों को दूषित हवा से काफी राहत मिलेगी। अल्बर्ट मंडोरिया जिला ब्योरो चीफ झाबुआ ।