मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के जिला सचिव श्री बाथम की सराहनीय पहल
मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के जिला सचिव श्री डूंगरसिंह बाथम ने अपनी पत्नी स्वर्गीय निर्मला बाथम पूर्व प्रधान अध्यापिका शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 देपालपुर की तृतीय पुण्यतिथि पर सेवा भारती के सामाजिक एवं शैक्षणिक कार्यों से अत्यंत प्रभावित होकर जीवन उमंग अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास बिचोली मर्दाना जिला इंदौर की बालिकाओं के भोजन के लिए ₹5100/ का चेक सेवा भारती के प्रांतीय संगठन मंत्री श्री रूपसिंहजी नागर को महालक्ष्मी ट्रेडर्स देपालपुर पर प्रदान किया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष सोहन लाल परमार एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य महेश वर्मा उपस्थित थे।
श्री बाथम के इस पुनीत कार्य पर उनके प्रशंसक एवं शिक्षक साथियों ने बधाई प्रेषित की एवं आह्वान किया कि इस कोरोना काल में बहुत ही प्रशंसनीय एवं प्रेरणादाई कार्य किया।
अन्य व्यक्तियों को भी इस प्रकार के कार्य करते रहना चाहिए।
