*काँग्रेस सेवादल द्वारा केन्द्र की नई शिक्षा नीति के विरोध में संभा युक्त कार्यालय पर ज्ञापन दिया गया
*नई शिक्षा नीति में साम्प्रदायिक संघवाद को बढ़ावा दिया जा रहा हैं …..काँग्रेस सेवादल*

:- इंदौर काँग्रेस सेवादल के शहर अध्यक्ष मुकेश रामचंद्र यादव ने बताया कि आज काँग्रेस सेवा दल द्वारा आज दोपहर 3:30 बजे इंदौर संभाग आयुक्त कार्यालय पर उपायुक्त विनोद राठौर जी को केन्द्र सरकार की नई शिक्षा नीति के विरोध में ज्ञापन दिया गया । इस संबंध मे यादव ने आगे बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा जो नई शिक्षा नीति घोषित की गयी हैं उसमें कई प्रकार की विसंगतियाॅं हैं इससे विद्यार्थियों का जीवन अंधकारमय हो जायेगा । भारतीय संविधान में 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों को निःशुल्क व अनिवार्य शिक्षा उल्लेखित हैं । जो इस आयुवर्ग वर्ग के बच्चों का मौलिक अधिकार हैं। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में इस अधिकार का हनन हो रहा हैं। नई शिक्षा नीति द्वारा सरकार शिक्षा के दायित्वों से पल्ला झाड़ रही हैं एवं नई शिक्षा नीति का बाजारीकरण कर रही हैं , नई शिक्षा नीति में केवल सब्जबाग दिखाये गये हैं लेकिन नीति के क्रियान्वयन के लिये आवश्यक धनराशि कहाॅं से आयेगी इसका कोई स्पष्ट उल्लेख नहीं हैं। इस शिक्षा नीति संबंधी नियामक स्वायत्त संस्थाओं को ध्वस्त कर केन्द्रीयकृत व्यवस्था बनायी जा रही हैं जो देश के संघीय ढांचे पर प्रहार है । इस प्रकार राज्यों की स्वायत्ता को समाप्त करने का षडयंत्र हैं। नई शिक्षा नीति में देश की विविधता के परिपेक्ष्य में सभी को एक समान शिक्षा प्रदत्त करने के समान ढांचे को नकारा गया हैं। वर्तमान में लागू त्रिभाषा व्यवस्था को यथावत रखा जायें एवं नई शिक्षा नीति ऐसी हो कि जिसमें जीवन कौशलता की शिक्षा को बढावा दिया जायें । नई शिक्षा नीति में साम्प्रदायिक संघवाद को बढ़ावा दिया जा रहा हैं जिसे तुरंत रोका जायें । काँग्रेस सेवादल द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर नई शिक्षा नीति का देश व प्रदेश के सभी मुख्यालयों पर ज्ञापन दिया गया । इस अवसर पर काँग्रेस सेवादल के पूर्व अध्यक्ष श्री देवेंद्र सिंह यादव लक्ष्मी नारायण पाठक पहलाद महावर महमूद पठान राकेश निर्मल अशोक जाट पुष्कर पवार रानू सेन राजीव शर्मा पत्रकार प्रकाश महावर कोली दिनेश मोरुडा लक्की सोनकिया ज्ञापन का वाचन मुकेश ठाकुर जी ने किया।
