आज पंचायतों को 15 वें वित्त आयोग की 996 करोड़ की राशि का ऑनलाइन अंतरण कर प्रदेश की विभिन्न पंचायतों के सरपंचों से वी.सी. के माध्यम से विचार साझा किया। जबसे हमारी सरकार बनी है, तब से हमारी कोशिश है कि ग्राम पंचायतों को विकास के लिए पर्याप्त राशि की व्यवस्था की जाये। पंच परमेश्वर योजना गांवों के इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए वरदान बन गई हे। हमारे सरपंचों और जनप्रतिनिधियों ने पेयजल की व्यवस्था, सड़क, नाली निर्माण जैसे अनेक कार्य कर गांवों का कायाकल्प कर दिया है।

यह बात सही है कि शहरीकरण तेजी से हो रहा है, लेकिन यह भी सत्य है कि आज भी भारत की 70% आबादी गांवों में रहती है। हमें इनके जीवन में रचनात्मक बदलाव लाना है। कोई गरीब भूखा न रहे, यह हमारा लक्ष्य है। आपकी पंचायत में जिन्हें पात्रता पर्ची नहीं मिली है, उन्हें दिलवाइये। 7 सितंबर से ही उनको अनाज देना प्रारम्भ कर दिया जायेगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्रदेश में निर्मित 1.5 लाख मकानों का 12 सितंबर को लोकार्पण होगा। मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी इस कार्यक्रम में दिल्ली से स्वयं वीसी के माध्यम से भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में सभी पंचायतें उत्साहपूर्वक भाग लें। मेरे सरपंच भाई-बहनों, आप पंचायती राज की भावना के अनुरूप अपने गांव का विकास कीजिए और जनता के कल्याण के कार्य कीजिए, यही आपसे अपेक्षा है।
