#सराहनीय_कदम✍️ चोईथराम स्कूल ट्रस्ट इंदौर ने 12 वी कक्षा तक सभी विधार्थियों की फीस माफ कर दी ..

शिक्षा जगत में ये एक बड़ा सराहनीय कदम है..
इसके लिए ट्रस्ट के प्रमुख अश्विनी वर्मा बधाई के पात्र हैं..🙏
प्रदेश व शहर के दूसरे तमाम स्कूलों के लिए पूर्ण फीस माफी संभव शायद न हो पर उन्हें कम से कम सिर्फ ट्यूशन फीस लेना चाहिए ..बाकी अन्य शुल्क माफ कर पालको को राहत दे।✍️
अभी ट्यूशन फीस के नाम पर मनमानी वसूली हो रही है ।