झाबुआ किसानों के हक के लिए कांग्रेस कमेटी द्वारा झाबुआ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया । झाबुआ जिला एक अनुसूचित जनजाति बाहुल्य जिला है यहां पर आम जनता का मुख्य जीवन यापन कृषि कार्य है एवं मजदूरी से होता है वर्तमान में यहां पर कृषकोंं की हालत काफी दयनीय है जिले में वर्तमान में लगातार बारिश के कारण खरीफ फसलों में जलभराव की व्याधियों का प्रकोप बढ़ा है झाबुआ जिले का किसान दोहरी मार पड़ी है यहां पर बारिश देरी से होने के कारण किसानों को दो या तीन बार बोनी का कार्य करना पड़ा बारिश की लेटलतीफी से यहां फसल बराबर अंकुरित नहीं हुई है तथा अंकुरित हुई उसके पश्चात यहां पर खाद की तंगी के काफी परेशानियों का सामना करना पड़ाताल मजबूरन मांगे भाव का खाद खरीदना पड़ा उसके पश्चात भी किसानों को भी समस्या का अंत नहीं हुआ तत्पश्चात अत्यधिक बारिश हो जलने की स्थिति के कारण फसलें खराब हुई जिसका सीधा असर उत्पादन पर पड़ रहा है वर्तमान में सोयाबीन की फसल पर यह लोग मजाक नामक बीमारी का कहर बरपा जिसमें फसल पीली पड़ गई तथा अनेक स्थानों पर सोयाबीन में फूल लगने के बाद ही गिर गए फल लगे ही नहीं इसी प्रकार मक्का उड़द कपास की फसलें में भी बीमारी लग गई जिससे मक्का की फसल को काफी नुकसान हुआ है इसी प्रकार पेटलावद थाना क्षेत्र में टमाटर शिमला मिर्ची की खेती बड़ी मात्रा में की जाती है इन फसलों के लिए भी किसान अत्यधिक मेहनत के साथ था दवाई का उपयोग करता है किंतु वहां पर अत्यधिक वर्षा भी इन फसलों को काफी नुकसान हुआ है उपरोक्त समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए तत्काल प्रदेश की सरकार को खेती का उचित मुआवजा बिजली के बिलों में माफी रोजगार उपलब्ध कराने एवं राशन की समस्याओं से तथा रोजगार की समस्या का निराकरण करने हेतु सरकार को निर्देशित करने हेतु कलेक्टर झाबुआ को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया जिसमें किसानों को समस्याओं का उल्लेख क्या गया है इस अवसर पर कांतिलाल भूरिया विधायक झाबुआ वॉलसिह मेडा विधायक पेटलावद वीर से भूरिया विधायक थांदला कलावती भूरिया विधायक जोबट श्रीमती कलावती मेडा जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया अध्यक्ष जिला युवक कांग्रेस रूप सिंह डामोर कार्यवाहक अध्यक्ष जिला कांग्रेस हेमचंद्र कार्यवाहक अध्यक्ष जिला कांग्रेस विनय भाबर एनएसयूआई गौरव सक्सेना शहर अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक जेवियर मेडा आदि कांग्रेश नेता उपस्थित रहे।

