कांग्रेस पार्षद दल का एक प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर श्री मनीष सिंह जी से मुलाकात की*।
*इंदौर/ कांग्रेस पार्षद दल का एक प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर श्री मनीष सिंह जी से मुलाकात कर एक ज्ञापन दिया। जिसमें कहा गया कि पूर्व पार्षद उस्मान पटेल सहित अन्य लोगों पर रासूका की कार्यवाही द्वेशपुर्ण एवं झूठे आरोप लगाकर रासूका की कार्यवाही की गई है। साथ ही अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। साथ ही प्रशासन द्वारा अन्य आमजनों को भी परेशान किया जा रहा है। अतः सम्पुर्ण घटना की जांच कि जाएं। जिस पर कलेक्टर श्री मनीष सिंह जी ने कांग्रेस पार्षद दल को आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही जांच कर उचित निर्णय लेकर न्याय किया जाएंगा*।

कांग्रेस पार्षद दल के एक प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप
से मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के माहसचिव अजमेर दरगह कमेटी के पूर्व चेरमेन हाजी जनाब शेख अलीम जी पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह यादव,पूर्व पार्षद अनवर दस्तक,अंसाफ अंसारी,अनवर कादरी,चिंटू चौकसे,मुबारिक मंसूरी,इकबाल खान,रफीक खान,रघु परमार,जोयब पटेल,युनुस गुड्डू,सोहराब पटेल,अंसार पटेल,राजिक खान,अख्तर जावेद आदि कांग्रेसजन उपस्थित थें।