इंदौर/ इंदौर पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष एवं मप्र राजीव विकास केन्द्र के प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह यादव एवं श्रीमती समिता देवेन्द्र सिंह यादव जी के नेतृत्व में इंदौर को पुनः सफाई मे 4 थी बार नंबर वन आने पर वार्ड क्रमांक 67 के वाल्मीकि समाज के सफाई मित्रों महिलाओं पुरुषों पर फूल बरसा कर 70 से अधिक सफाई मित्रों के साथ ही वार्ड के सी•एच•ओ•दरोगा का छत्रीबाग,राजपूत बगीची पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मान पत्र देकर सभी को सम्मानित किया गया। साथ ही मप्र के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी को पत्र लिखकर मांग की हैं की 20/20 साल से कार्य करने वाले अस्थायी कर्मचारियों को स्थाई करने की मांग की है। साथ ही उनका मासिक वेतन तत्काल बढ़ाया जाए। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से नितिश भारद्वाज,कन्हैया चौहान (कन्नू) महेंद्र सिंह यादव,राहुल माण्डले,यशपाल यादव,राहुल कटारिया,राहुल शर्मा,नंन्दन दिवेदी,रवि मिठ्ठल आदि उपस्थित थे।
