झाबुआ । कार्यालय कार्यपालन यंत्री संचा/संघ (विद्युत विभाग झाबुआ। में नगर में बारिश से प्रभावित विद्युत लाइन का कई जगह पर सुधार कार्य किया जा रहा है । परंत विद्युत विभागीय कर्मचारियों की सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त सुविधा दिखाई नहीं दे रही है। हाल ही में पेटलावद छेत्र में एक लाइन मेन विद्युत लाइन का कार्य करते वक़्त दुःखद घटना से मृत्यु हो गई । ऐसे में विद्युत विभाग को अपने कर्मचारी को उनकी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए शासन प्रशासन द्वारा प्रदान सुरक्षा संसाधनों का प्रयोग करना चाहिए । दूसरी ओर झाबुआ नगर में विद्युत लाइन सुधार कार्य करते वक़्त आने जाने वाले लोगो का भी ध्यान रखा चाहिए या कुछ समय के लिए बेरीकेट्स द्वारा रास्ता बंद कर कार्य करना चाहिए परंतु विद्युत विभाग द्वारा अपने कर्मचारियों के साथ ही साथ आम जन की सुरक्षा से भी खिलवाड़ किया जा रहा है।यह वाक्या झाबुआ नगर कालका माता के पास का है । विद्युत विभाग झाबुआ के प्रभारी अधिकारी पाटीदार, द्वारा फोन पर बताया गया कि आज में छूटी पर हूं कल आपको में बात सकूंगा कि हमने सुरक्षा के लिए क्या क्या संसाधन दे रखे है परंतु वास्तविकता तो यही है कि पोल पर कार्य कर रहे कर्मचारी के पास या सीढ़ी पकड़ कर खड़े कर्मचारियों में किसी के पास शासन प्रशासन द्वारा प्रदान संसाधन का प्रयोग में लेते नजर नहीं आए ।
