अलीराजपुर जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के एक साथ 29 मरीज मिले स्वास्थ्य विभाग व प्रशासनिक अमले को चिंता में डाल दिया अलीराजपुर शहर के सोरवा नाका के 26 वर्षीय युवक नाका का 35 वर्षीय युवक, सोरावा नाका के निवासी 31 वर्षीय युवक वीटी रोड अलीराजपुर का 40 वर्षीय युवक,उमराली नाका अलीराजपुर का 50 वर्षीय व्यक्ति,कोरोना की चपेट में आ गए तो वही जोबट के शिव मार्ग वार्ड क्रमांक 5 की 21 वर्षीय युवती, संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

सोंडवा के झंडाना में सर्वाधिक 22 लोग कोरोना की चपेट में।
इसी के साथ में सोंडवा में सबसे ज्यादा चौकाने वाले कोविड-19 संक्रमित के 22 मामले मिले जो सभी सोंडवा के झंडाना के रहवासी है। इनमें से 18 वर्षीय युवक, 25 वर्षीय युवक, 28 वर्षीय युवक, 24 वर्षीय पुरुष, 37 वर्षीय युवक, 21 वर्षीय युवक, 35 वर्षीय पुरुष, 23 वर्षीय युवक,27 साल का युवक, 38 वर्षीय युवक, 26 साल का युवक, 43 वर्षीय व्यक्ति, 36 वर्षीय पुरुष, 24 वर्षीय युवक 22 साल के दो युवक 21 साल का पुरुष 21 वर्षीय युवती 27 एवं 28 वर्षीय युवक के साथ पदभार ग्राम का 42 वर्षीय युवक भी कोरोना संक्रमित पाया गया।