झाबुआ,साइबर सेल का सराहनीय कदम फरियादी से ₹98हजार ,811 ठगो के पास जाने से बचाएं।

Spread the love

दिनांक 25.08.2020 को आवेदक पंकेश पिता कलसिंह भूरिया निवासी ग्राम मोरझरी द्वारा शिकायत आवेदन दिया कि उसको एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन आया, जिसने फरियादी पंकेश के साथ धोखाधड़ी कर उसके खाते से 98,811/-रू. का आहरण कर लिया। पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता द्वारा साइबर सेल झाबुआ को त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।उक्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुए प्राप्त तथ्यों के आधार पर संबंधित नोडल अधिकारियों को मेल कर एवं दूरभाष के माध्यम से उक्त फ्रॉड ट्रांजैक्शन को रोकने एवं राशि को रिफंड करने हेतु बोला गया। जिस पर संबंधित नोडल अधिकारी द्वारा तत्परता से कार्य करते हुए 98,811/-रू. के ट्रांजैक्शन को ब्लॉक कर दिया एवं राशि फरियादी के खाते में वापस कराई गई।
सराहनीय योगदान:-
उक्त सराहनीय कार्य में सायबर सेल से आर.98 मंगलेश पाटीदार, आर.552 महेश प्रजापति, आर.573 संदीप बघेल का सराहनीय योगदान रहा। उक्त सायबर सेल की टीम को पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की।
फेसबुक फ्राड के संबंध में सायबर एडवाइजरी

विगत कुछ दिनों से साइबर ठगों द्वारा आपके परिवारजनों, मित्र अथवा नजदीकी परिचित के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाई जाती है या उनकी फेसबुक आईडी हेक कर ली जाती है व इसके उपरांत लॉकडाउन अथवा अन्य किसी आकस्मिक परिस्थितियों का बहाना करके Paytm/UPI /GooglePay/PhonePe या बैंक अकाउंट में तत्काल पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहा जाता है। इस तरह की शिकायतें लगातार झाबुआ पुलिस के संज्ञान में आ रही है।
आपसे झाबुआ पुलिस अपील करती है कि आपके किसी भी परिचित द्वारा आपसे फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से लॉकडाउन अथवा अन्य किसी आकस्मिक परिस्थितियों का बहाना करके पैसे की मांग की जाती है तो उस पर विश्वास ना करें, उसकी सत्यता की जांच करते हुए व्यक्तिगत रूप से कॉल कर वास्तविकता के बारे में पता करें। ऐसे व्यक्ति प्राय: साइबर ठग होते हैं, वह आपसे राशि जमा करवा कर आपको आर्थिक नुकसान पहुंचाते हैं। फेसबुक आईडी को हेक होने से बचाने के लिए “टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन (Two-Factor Authentication)” चालू रखे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!