दिगंबर जैन समाज के युवक वैभव महेंद्र मेहता का शव संदिग्ध हालातों में मेघनगर के इंडस्ट्रियल एरिया में मिलने से फैली सनसनी
A one morning news jhabua

थांदला नगर के पार्श्वनाथ मार्ग निवासी दिगंबर जैन समाज के युवक वैभव महेंद्र मेहता उर्फ गोपी का शव संदिग्ध हालातों में मेघनगर के इंडस्ट्रियल एरिया में खाली पड़े कमरे में मिला। एसडीओपी एमएस गवली से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिन भर से परिवार जन युवक की खोज में लगे हुए थे। देर शाम जानकारी मिली कि युवक की लोकेशन मेघनगर के इंडस्ट्रियल एरिया के आसपास की आ रही है। पुलिस द्वारा खोजबीन किए जाने पर, मेघनगर के इंडस्ट्रियल एरिया में दो तीन कमरे जो खाली पड़े थे उनमें से एक कमरे में युवक का शव संदिग्ध हालातों में मिला है। शव जिस कमरे में पड़ा था, वहां से दवाई की बदबू एवं दवाई की बोतलें पाई गई है ।पुलिस के अनुसार मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का लग रह है परंतु जांच के बाद स्पष्ट होगा कि मामला आत्महत्या का है या हत्या का। फिलहाल पुलिस मामले के समस्त तथ्यों को जोड़कर जांच में जुट गई है।