झाबुआ जिले में एक बार फिर से एक साथ कोरोना के 31 संक्रमित मरीज मिले सबसे ज्यादा राणापुर में 23 लोग संक्रमित पाए गए।

Spread the love

महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज इंदौर से आज फिर कोविड-19 के संक्रमित व्यक्तियों की सूची जारी की गई जिसमें स्कूल फलिया सारसवाट का 55 वर्षीय व ग्राम भूरीमाटी फलिया की 10 वर्षीय बालक, एवं झाबुआ शहर के पावर हाउस रोड के निवासी आठ व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। जोकि 30 वर्षीय युवक के साथ 45 वर्षीय महिला , एक 60 वर्षीय वृद्धा एवं 23 वर्षीय युवती, वही 22 वर्षीय युवती, 22 वर्षीय युवती 1 वर्षीय 22 वर्षीय युवती, एक 6 वर्षीय बालक के साथ एक साथ 4 वर्षीय बालिका को संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

कोरोना की चैन झाबुआ जिले में लगातार तेजी से बढ़ती जा रही है अभी कुछ देर पहले आई रिपोर्ट में 31 लोग जिले में कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसमें झाबुआ के 8 व राणापुर के 23 मरीज पॉजिटिव पाए गए,झाबुआ पावर हाउस रोड के 8 लोग पॉजिटिव पाए गए जिनका सरनेम नाडिया बताया जा रहा है। वहीं राणापुर में सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ यहां पर ग्राम सारसवाट के स्कूल फलिया में रहने वाले 55 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव पाया गया, जिसका सरनेम अजनार बताया जा रहा है। वही भिलाला फलिया ग्राम भुरीमाटी का रहने वाला 10 वर्षीय किशोर पॉजिटिव पाया गया, जिसका सरनेम सेमलिया बताया जा रहा है वही सुभाष मार्ग में रहने वाले 36 वर्षीय पुरुष जिसका सरनेम अग्रवाल बताया जा रहा है वही लक्ष्मीबाई मार्ग में रहने वाले 64 वर्षीय बुजुर्ग 13 वर्षीय किशोरी इनका सरनेम सियाल बताया जा रहा है राणापुर में सबसे ज्यादा सरदार मार्ग में पॉजिटिव मरीज मिले जो एक हॉट स्पॉट सा बनता जा रहा है यहां पर 50 वर्षीय पुरुष 20 वर्षीय युवती, होती 19 युवती, 17 वर्षीय किशोर, 40 वर्षीय पुरुष ,20 वर्षीय युवक,18 वर्षीय युवक, 15 वर्षीय किशोर, 35 वर्षीय महिला, पॉजिटिव पाए गए इन सभी का सरनेम राठौड़ बताया जा रहा है। वहीं 50 वर्षीय महिला, 25 वर्षीय युवती,46 वर्षीय पुरुष, 39 वर्षीय महिला,13 वर्षीय किशोर, 24 वर्षीय पुरुष, पॉजिटिव पाया गया है उनका सरनेम पंडिया बताया जा रहा है। वहीं 47 वर्षीय पुरुष और 16 वर्ष किशोरी जो पॉजिटिव पाए गए हैं उनका सरनेम चौहान बताया जा रहा है यह सभी सरदार मार्ग निवासी है और एमजी रोड के रहने वाले हैं 47 वर्षीय पुरुष जिनका सरनेम पंचोली बताया जा रहा है पॉजिटिव पाए गए हैं।

कोरोना संक्रमण की तेजी से बढ़ती संख्या को देखते हुए, a one morning news, आप सभी से गुजारिश करता है कि बेवजह भीड़ का हिस्सा न बनकर स्वयं को संक्रमित होने से बचाए रखें।🙏💐🙏


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!