
इंदौर/ पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष एवं मप्र राजीव विकास केन्द्र के प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में आज मनमाने ढंग से वितरित बिजलीं बिलों के विरोध में सियागंज विधुत मंडल कार्यालय पर सहायक यंत्री अजय कुमार,कनिष्ठ यंत्री पुष्पेन्द्र साहू को एक ज्ञापन दिया गया जिनमें छोटी ग्वालटोली,बान्दा कंपाउंड,ग्वली मोहल्ला,सियागंज,हाथीपाला,सरवटे बस स्टैंड,गोपाल कंपाउंड आदि क्षेत्रों में अनाप शनाप विजली के बिल बिना रीडिंग लिए दे दिया गया। जिससे आमजनता परेशान हैं। विधुत मंडल अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि सभी मिटरो कि रीडिंग कि जांच की जाएंगी। और उसी हिसाब से विजली के बिल लिये जाएंगे।
इस दौरान मुख्यरूप से विवेक खण्डेलवाल गिरीश जोशी नितिश भारद्वाज राजू पाल सुरेश जरिया नौशाद खान कैलाश बड़ोनिया देवेन्द्र मीणा इद्रीस खान युनुस खान हफीज नागौरी आदि उपस्थित थें।