झाबुआ 25 अप्रैल, 2025। Albert Mandoriya, Editor In Chief Am Live News कलेक्टर नेहा मीना की अध्यक्षता में जिला गौ संवर्धन समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय में ली गई। बैठक में पशुपालन एवं डेयरी विभाग के सहायक संचालक डॉ. विल्सन डावर द्वारा जिले में क्रियाशील अशासकीय एवं शासकीय गौशालाओं को आर्थिक सहायता वितरण के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।
म. प्र. गौ संवर्धन बोर्ड भोपाल द्वारा मुख्यमंत्री गौ सेवा योजना अंतर्गत मध्यप्रदेश गौ संवर्धन बोर्ड के माध्यम से पंजीकृत गौशालाओं को प्रदाय की जाने वाली अनुदान राशि सीधे गौशालाओं के बैंक खाते में प्रदाय किए जाने के निर्देश प्राप्त हुए है। बैठक में म. प्र. गौ संवर्धन बोर्ड द्वारा दिए गए निर्देशानुसार समिति द्वारा शासकीय गौशालाओं से कुल 139 एवं अशासकीय गौशालाओं से 918 गौवंश की संख्या अनुमोदित की गई। गौशालाओं में वर्तमान में उपलब्ध गौवंश के आधार पर प्रति पशु 20 रु. के मान से दिया जाना प्रस्तावित है।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पी एल कुर्वे, एसडीओ फॉरेस्ट श्री सुलिया कृषि विभाग से श्री एस एस चौहान, जिले के समस्त विकासखंड से पशु चिकित्सक एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे।