झाबुआ Albert Mandoriya Editor In Chief, Am Live News 25 अप्रैल, 2025। कलेक्टर नेहा मीना के मार्गदर्शन में प्राकृतिक गैस पाइपलाइन दुर्घटना की स्थिति में अपनी आपातकालीन तैयारियों की समीक्षा करने के लिए गेल (इंडिया) लिमिटेड झाबुआ ने जिला प्रशासन और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) झाबुआ के सहयोग से शुक्रवार को ढेबर-बड़ी गांव झाबुआ में ऑफ-साइट आपातकालीन मॉक ड्रिल आयोजित की।
गैस बादल के कई विस्फोटों का एक मॉक परिदृश्य बनाया गया। गैस बादल की 36-इंच गैस पाइपलाइन Ch. No. 304 अनास 2 से मोहनकोट पाइपलाइन, ढेबर-बड़ी गांव में लगातार गैस रिसाव के कारण बना था।
मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य ऐसी किसी भी आपदा के दौरान आवश्यक संसाधनों की प्रभावकारिता और पर्याप्तता का मूल्यांकन और जांच करना तथा गेल और अन्य प्रतिक्रिया एजेंसियों की तकनीकी टीम की तत्परता की समीक्षा करना और गेल झाबुआ की आपदा/आपातकालीन तैयारी प्रणालियों में सुधार करना था। ड्रिल के दौरान एसडीआरएफ टीम की मदद से कुल 213 ग्रामीणों को आस-पास के इलाकों से निकाला गया।
“मॉक ड्रिल का मुख्य बिंदु ग्रामीणों के बीच भूमिगत गैस पाइपलाइनों के पास क्या करें और क्या न करें के बारे में जागरूकता फैलाना है। सभी एजेंसियों ने उत्कृष्ट समन्वय के साथ मिलकर काम किया है।” गेल झाबुआ के महाप्रबंधक (ओएंडएम)/ओआईसी श्री प्रबुद्ध मजूमदार ने कहा कि “एक घंटे की ड्रिल के दौरान प्रभावित क्षेत्र की घेराबंदी की गई थी, सभी प्रतिक्रिया एजेंसियों ने सभी पारस्परिक सहायता भागीदारों की उपस्थिति में समन्वय में अपने निर्धारित कार्यों और जिम्मेदारियों का पालन किया”।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री भास्कर गाचले ने कहा कि ऑफसाइट मॉक ड्रिल में आसपास के प्रभावित लोगों, गेल सहित जिला प्रशासन के विभागों जैसे अग्निशमन, पुलिस, स्वास्थ्य, यातायात, बीपीसीएल, आईओसीएल, पर्यवेक्षक और डीडीएमए सहित लगभग 576 कर्मियों ने आपातकालीन ड्रिल में भाग लिया।
कलेक्टर के मार्गदर्शन में गेल झाबुआ के महाप्रबंधक (ओएंडएम) और ओआईसी श्री प्रबुद्ध मजूमदार ने अपनी गेल टीम के साथ ऑफसाइट लेवल-III मॉक ड्रिल का सफलतापूर्वक संचालन किया।
मॉक ड्रिल में गेल, डीडीएमए, डिप्टी कलेक्टर झाबुआ, सीएमएचओ, सीएमओ, तहसीलदार, एसडीओपी, पुलिस विभाग झाबुआ, स्थानीय अग्निशमन विभाग उपस्थित रहे।