झाबुआ। Albert Mandoriya Editor In Chief, Am Live News 09 अप्रैल, 2025। कलेक्टर नेहा मीना द्वारा बुधवार को कलेक्टर सभा कक्ष में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सीएम हेल्पलाइन 181 पोर्टल पर दर्ज लंबित शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निराकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन अंतर्गत लंबित प्रकरणों को संवेदनशीलता के साथ संतुष्टिपूर्वक बंद कराए और प्रयास करे कि सीएम हेल्पलाइन में जिले की रैंक में सुधार किया जा सके। नॉन अटेंडेन्ट शिकायतों के संबंध में जिम्मेदार अधिकारियों को नोटिस दिए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर नेहा मीना ने पात्र हितग्राहियों के राशन वितरण सम्बन्धी ई केवायसी की समीक्षा की। उन्होंने राणापुर, झाबुआ, रामा और मेघनगर विकासखण्ड की कम प्रगति होने पर सम्बन्धित जेएसओ को नोटिस दिये जाने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर ने कहा कि आगामी 30 अप्रैल तक पंचायत स्तर पर शिविरो का आयोजन कर पात्र हितग्राहियो की ई केवायसी, समग्र ई केवायसी एवं आयुष्मान कार्ड प्राथमिकता के आधार पर बनाए जाए। बैठक में लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत समय सीमा से बाहर के 149 प्रकरणों के लिए जिम्मेदार 13 अधिकारियों को नोटिस दिये जाने के निर्देश दिये।
जल गंगा संवर्धन अभियान तहत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा आगामी कार्ययोजना से अवगत कराया गया। जिसमें झाबुआ में प्रतिदिन के अनुसार कैलेण्डर बनाकर गतिविधियों को किया जाए जाने, थान्दला में शालाओ में रिचार्ज पीट बनाये जाने एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण देने, पेटलावद में सरफेस रनऑफ को एकत्र करने हेतु संरचना बनाये जाने और भूजल के लिए रिचार्ज सॉफ्ट के माध्यम से संरक्षित करने, मेघनगर में एमपीआईडीसी के साथ समन्वय कर गतिविधियाँ किये जाने के सम्बन्ध में अवगत कराया।
कलेक्टर ने कहा कि समस्त एसडीएम जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत प्रभावी क्रियान्वयन, नवाचार एवं मॉनीटरिंग करे। इसी के साथ कलेक्टर ने जिले में उपार्जन केन्द्रो पर पेयजल एवं या शेड लगाये जाने के निर्देश दिये। साथ ही जिले में फॉर्मर रजिस्ट्री वेट लैण्ड सत्यापन, भूमि आवंटन, ई ऑफिस संचालन एवं प्रोफाइल अपडेशन की समीक्षा की गयी।
इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्र सिंह चौहान, संयुक्त कलेक्टर श्री अक्षय सिंह मरकाम, डिप्टी कलेक्टर श्री हरिशंकर विश्वकर्मा, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती निशा मेहरा एवं अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे एवं अन्य अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।