गुमशुदा बालिका रोशनी पिता पिन्टू पारगी की शीघ्र दस्तयाबी हेतु पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा कंट्रोल रूम झाबुआ पर तडवी सम्मेलन का आयोजन किया गया।

Spread the love

झाबुआ। Albert Mandoriya Editor In Chief Am Live News पुलिस अधीक्षक झाबुआ महोदय श्री पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा कंट्रोल रूम झाबुआ पर तडवी सम्मेलन में सात वर्ष की गुमशुदा बालिका रोशनी पिता पिन्टू पारगी, ग्राम सेमलियाबडा की शीघ्र दस्तयाबी हेतु सूचना एकत्रित करने व गुमशुदगी का पता लगाने हेतु कोतवाली थाना क्षेत्र के तडवियों से चर्चा की गई। उन्होने कहा कि बालिका दिनांक 28 मार्च 2025 से, ग्राम सेमलियाबडा से गुम है, झाबुआ पुलिस बालिका की खोज में निरंतर प्रयासरत है। यदि किसी को बालिका के संबंध मे कोई सूचना प्राप्त हो तो तत्काल व्हाट्सएप ग्रुप , पुलिस कंट्रोल रूम या नजदीकी थाने पर सूचना दे।
सम्मेलन में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बालिका की दस्तयाबी पर 5000/- रूपए के इनाम की घोषणा भी की गई। साथ ही उन्होने कहा कि सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
उन्होने कहा कि यदि किसी ने भूलवश या किसी अन्य सकारात्मक कारण की वजह से बालिका को अपने घर रख रखा है और उसके साथ कोई गलत कार्य नही हुआ है, तो वह पुलिस तक बालिका को पहुंचा दे, पुलिस द्वारा व्यक्ती के खिलाफ दुर्भावनापूर्वक कोई कर्यवाही नही की जाएगी।
साथ ही उन्होने कहा कि तडवियों को सीधे पुलिस से जोडने के उद्देश्य से तडवियों का व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाएगा जाएगा जिससे तत्काल सूचना पुलिस को प्राप्त हो सके।
साथ ही सम्मेलन में पुलिस अधीक्षक महोदय ने बच्चो की शिक्षा एवं सुरक्षा हेतु कहा कि हमें अपने बच्चों को सोलह वर्ष की उम्र से पहले मोबाइल नही देना चाहिए। साथ ही उन्हे कम से कम बारहवीं कक्षा तक अवश्य पढाना चाहिए।
उन्होने कहा कि हमें बच्चो की शादी सही उम्र के बाद ही करना चाहिए, लडकों की शादी इक्कीस वर्ष एवं लडकी की शादी अठारह वर्ष के पश्चात ही करना चाहिए।
उन्होने कहा कि जिले मे डीजे व दहेज दापा में भी कमी आई है, जो समाज के विकास में एक सकारात्मक परिवर्तन है। साथ ही उन्होने नशा खोरी के दुष्प्रभावों को बताते हुए इससे दूर रहने का सलाह दी। उन्होने उपस्थित लोगों को नशाखोरी, डीजे, दहेज दापा व अन्य कुरीतियों के प्रति समाज मे जागरूकता फैलाने हेतु कहा।
सम्मेलन मे पुलिस अधीक्षक झाबुआ महोदय श्री पद्मविलोचन शुक्ल, एस.डी,ओ.पी झाबुआ श्रामति रूपरेखा यादव, डी.एस.पी. श्री गिरीश कुमार जेजुरकर, थाना प्रभारी झाबुआ निरीक्षक श्री आर.सी. भास्करे, पत्रकार बंधु, सायबर टीम एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!