सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान सह बिदाई समारोह का आयोजन

Spread the love

झाबुआ 17 मार्च 2025। Albert Mandoriya Editor In Chief, Am Live News.28 फरवरी 2025 को विभिन्न विभागों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों का बिदाई समारोह 17 मार्च 2025 सोमवार को कलेक्टर नेहा मीना की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिला पेंशन अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड ने माह फरवरी 2025 में विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने पर पुष्पमाला, शॉल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही उनके स्वत्व से संबंधित आवश्यक दस्तावेज पीपीओ/जीपीओ प्रदान किए गए।
   कलेक्टर ने अपने उद्बोधन में सेवानिवृत्त कर्मचारियों से कहा कि सेवा के दौरान किस प्रकार से हम अपनी दिनचर्या पर व्यस्त रहते है अब सेवाकाल की लम्बी अवधि का अनुभव का उपयोग शेष समय समाज के उत्थान के लिये करे सेवाकाल के दौरान सामाजिक, पारिवारिक दायित्व जिनमें सहभागिता नहीं की गई उसे अब आप निश्चित होकर पूर्ण करे साथ आगामी जीवन के लिये शुभकामनाएं दी गई।
इस सम्मान सह बिदाई समारोह में श्री थावरचंद्र वर्मा, श्री संतोषीलाल बसेर, श्री राधेश्याम सोलंकी, श्री रूपसिंह परमार, श्री रमेश चंद्र वसुनिया, श्री हकरिया डामोर, श्री पुरुषोत्तम शर्मा, श्री थामस मचार, श्रीमती लीला सेंचा, श्री प्रेम बबेरिया, श्रीमती सुभद्रा श्रीवास, जमुना भावसार को सेवानिवृत्त होने पर पुष्पमाला, शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्यस कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्रं सिंह चौहान, जिला पेंशन अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड, उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग झाबुआ एवं समस्त सेवानिवृत्त कर्मचारी कार्यालय प्रमुख, श्री मनोहरदास चौहान, सहायक पेंशन अधिकारी श्री दिनेश पारगी, प्रोग्रेसिव पेंशनर संघ एवं वरिष्ट नागरिक पेंशन एसोसिएशन के सदस्यक कार्यक्रम में उपस्थित थे। अंत में जिला पेंशन अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड ने आभार व्यक्त किया।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!