झाबुआ। अल्बर्ट मंडोरिया, मुख्ख संवाददाता ए.एम.लाइव 8 मार्च 2025। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 08 मार्च के अवसर पर शासन निर्देशानुसार महिला हितैषी ग्राम पंचायत करवड द्वारा पंचायत परिसर में विशाल महिला ग्राम सभा सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन एसडीएम पेटलावद सुश्री तनुश्री मीणा, जनपद अध्यक्ष श्री रमेश सोलंकी के आतिथ्य में किया गया।

कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। उपस्थित सभी मंचासीन अतिथियों का पुष्पहार से ग्राम पंचायत की महिला पंच एवं महिला समूह की दीदीयों द्वारा स्वागत किया गया। महिला सभा में लगभग 400 महिलाओं ने गुलाबी रंग की लगभग एक जैसी पहनावे में उपस्थित होकर उत्साह पूर्वक भाग लिया। महिला सभा के निर्धारित एजेंडे पर महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर श्रीमती अर्चना शर्मा एवं एनआरएलएम की सहायक खंड प्रबन्धक बीना रायपुरिया द्वारा ग्राम सभा में रख कर चर्चा की गई।
चर्चा के दौरान ग्राम पंचायत ने ग्राम सभा में जेंडर आधारित घरेलू हिंसा एवं अन्य बिन्दु पर महिलाओं की शिकायतों को सुनने एवं उनका प्रभावी ढंग से निराकरण करने के लिए 07 महिला सदस्यों की महिला संरक्षण समिति का गठन का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। गठित महिला संरक्षण समिति में ग्राम पंचायत की महिला पंच, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, समूह की दीदी ने स्वेच्छा से अपने आपको नामांकित कराया। इस समिति की सभी महिला सदस्यों का सम्मान एसडीएम तनुश्री मीणा द्वारा पुष्पहार से किया गया एवं उपस्थित सभी महिलाओं ने कर्तल ध्वनि से उनका अभिनन्दन भी किया।
कार्यक्रम में कुपोषण मुक्ति के लिए मोटी आई के रूप में कार्य कर रही महिला अंगूरबाला ने अपने अनुभव साझा कर बताया कि उन्होंने कुपोषित बच्चों की मालिश तथा समय से उचित पोषण आहर आदि व्यवस्था की जिम्मेदारी स्वयं लेकर कुपोषित बच्चों को पोषित बनाकर उनके वजन एवं स्वास्थ्य में अपेक्षित सुधार लाया। उन्होंने सभी महिलाओं से अपने बच्चों की उचित देखभाल, आवश्यक पोषण आहार आदि देने की समझाइस भी दी। महिला समूह की दीदी सीमा सीनम ने भी ग्राम सभा में अपने अनुभव साझा कर बताया कि वे समूह की सदस्य बनने से पहले घर की चार दीवारी में 10वीं कक्षा तक पढ़ाई कर अपने आपको सीमित महसूस करती थी। परंतु समूह से जुड़ने के पश्चात आजीविका मिशन के तहत कार्य करते हुए अपनी आजीविका को सुदृढ़ बनाया एवं अपनी आगे की उच्च शिक्षा भी पूरी की। सीमा सीनम ने बताया की करवड की महिला समूह की दीदियों द्वारा सीएलएफ केंद्र में बेहतर कार्य करते हुए कई प्रकार के उत्पाद तैयार कर अपनी आजीविका चला रही हैं। जिसमें विशेष रूप से इस वर्ष 40 महिलाओं ने सौंप की खेती भी प्रारंभ की है।
कार्यक्रम में महिला समूह की दीदियों ने महिला सशक्तिकरण थीम पर स्व रचित सामूहिक गीत का गायन किया एवं उपस्थित सभी महिलाओं को स्वच्छता एवं सशक्तिकरण की दिशा में बदलाव के लिए शपथ भी दिलाई गई। ग्राम की बालिका रवीना कटारा द्वारा बताया कि उसे शासन की लाडली लक्ष्मी योजना के तहत स्कूल में अध्ययन के दौरान समय- समय पर राशि मिली और उसी की वजह से आज वह कॉलेज में अध्ययन कर उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित हुई है।
ग्राम की एक अन्य महिला नीलेश्वरी पाटीदार ने महिला ग्राम सभा में अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि उसने उच्च शिक्षा प्राप्त कर नौकरी करने के बजाय हैंडीक्राफ्ट, हैंडमेड ज्वेलरी का काम कौशल उन्नयन के तहत सीखा और अपने छोटे से घर में उक्त प्रकार के उत्पाद तैयार कर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एवं ऑनलाइन के माध्यम से भारत के अनेक राज्यों तथा विदेश तक विक्रय कर एक सशक्त महिला के तौर पर पहचान कायम की। उन्होंने सभी महिलाओं से अपील की कि वे अपनी बच्चियों को उच्च शिक्षा प्रदान कराकर उन्हें शासन की कौशल उन्नयन विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में प्रशिक्षण दिलाकर स्वयं के रोजगार से जोड़कर स्वावलंबी बनाएं।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत की महिला पंच प्रियंका भंडारी द्वारा भी जब अपने विचार धाराप्रवाह अंग्रेजी में रखना प्रारम्भ किया तो सभी उपस्थित महिलाएं एवं अतिथि गण चौंक गए। महिला पंच प्रियंका ने भी सभी महिलाओं से अपने आपको सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने, स्वयं का स्वास्थ्य तथा अपने बच्चों की उच्चतर शिक्षा पर ध्यान देने की अपील की। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सरपंच विकास गामड द्वारा बताया गया कि उनकी पंचायत ने महिला पंचों की सलाह पर ग्राम पंचायत के सभी फलियों में स्ट्रीट लाइट लगवाई तथा सभी मोहल्ले, गलियों, चौराहों पर 22 सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी की जाती है। इससे हमारे ग्राम की महिलाओं बच्चियों में सुरक्षा का भाव उत्पन्न हुआ है। इसके अतिरिक्त इस ग्राम पंचायत की सभी बालिकाओं को स्कूलों में प्रवेश दिलाए जाने, उनके स्वास्थ्य सम्बन्धी आवश्यक सुविधाओं पर ध्यान देने तथा सभी परिवार की महिलाओं को महिला समूह के सदस्य के रूप में गठित करने तथा महिला समूह द्वारा आजीविका मिशन के तहत अपनी आजीविका के उत्पाद तैयार करने आदि में ग्राम पंचायत की महती भूमिका रही है। इसी कारण इस वर्ष में ग्राम पंचायत करवड को विभिन्न मापदण्ड पर हितैषी महिला पंचायत के रूप में शासन द्वारा चिह्नित किया गया एवं भारत सरकार द्वारा दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम तथा राज्य सरकार द्वारा भोपाल में आयोजित कार्यशालाओं में भी सरपंच करवड को आमंत्रित किया गया। जनपद अध्यक्ष श्री रमेश सोलंकी द्वारा अपने उद्बोधन में सभी महिलाओं को सर्वप्रथम अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी एवं अपील की कि वे सामाजिक कुप्रथाएँ जैसे बाल विवाह, दहेज धापा, डीजे प्रथा एवं शराब प्रथा को सख्ती से बंद कराने में अपना सहयोग दे।
एसडीएम पेटलावद सुश्री तनुश्री मीणा ने भी अपने उद्बोधन में सभी महिलाओं को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अवगत कराया कि प्रत्येक महिला के जीवन में शिक्षा का अत्यधिक महत्व है। प्रत्येक माता को अपनी बालिकाओं के लिए भी समान रूप से शिक्षा पर ध्यान देकर उन्हें उच्च शिक्षा प्रदान करना चाहिए ताकि वे समाज की मुख्यधारा से जुड़कर समानता के अधिकार को हासिल कर सके। उन्होंने स्वयं का उदाहरण देकर, अच्छी शिक्षा प्राप्त करने एवं देश की सर्वोच्च परीक्षा के माध्यम से प्रशासनिक पद पर पहुँचने के लिए अपनी माता के योगदान को याद किया। उन्होंने सभी महिलाओं से अपील की कि वे अपने स्वास्थ्य, बच्चियों की शिक्षा तथा स्वरोजगार स्थापित करने के लिए शासन की योजनाओं का समूह के रूप में लाभ लेने तथा स्वयं को सशक्त एवं सक्षम बनाने में आगे आए ताकि विकसित भारत की संकल्पना को साकार किया जा सके। महिला सभा के आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी लगाया गया।
अतिथिगण एसडीएम पेटलावद तनुश्री मीणा एवं जनपद अध्यक्ष श्री रमेश सोलंकी द्वारा महिला स्व सहायता समूह की दीदियों द्वारा प्रदर्शनी में उनके द्वारा तैयार किए गए विभिन्न प्रकार के उत्पादों का अवलोकन किया। महिला बाल विकास की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पोषक तत्त्वों को विभिन प्रकार की तैयार रेसिपी व्यंजनों का भी अवलोकन अतिथियों ने किया। महिला सभा स्थल पर लगाये सेल्फी प्वाइंट में एसडीएम सुश्री तनुश्री मीणा एवं अन्य महिलाओं ने सेल्फी भी ली। कार्यक्रम का संचालन सहायक खंड प्रबंधक बीना रायपुरिया एवं सीईओ जनपद श्री राजेश दीक्षित द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत की सभी महिला पंच एव महिला जनपद सदस्य, स्थानीय गणमान्य नागरिक, महिला बाल विकास की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पर्यवेक्षक, सभी महिला समूह की दीदिया, ग्राम पंचायत के सचिव एवं महिला रोजगार सहायक तथा जनपद पंचायत के खंड पंचायत अधिकारी, आरजीएसए के डीपीएम एवं ब्लॉक समन्वयक तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।