झाबुआ। अल्बर्ट मंडोरिया, मुख्य संवाददाता ए.एम लाइव 8 मार्च 2025। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 9 मार्च को झाबुआ में आयेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी हेतु कलेक्टर नेहा मीना द्वारा हैलीपेड से लेकर सम्पूर्ण कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।

कलेक्टर नेहा मीना ने गोपालपुरा हवाई पट्टी पर स्टॉपर लगाये जाने, हैलीपेड में अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश ना करे, स्वागत हेतु विभिन्न सांस्कृतिक दलो की व्यवस्था, हैलीपेड पर एण्टी वेनम स्वाक्ड के द्वारा प्रमाणीकरण लिये जाने हेतु निर्देशित किया।
इसके उपरांत कलेक्टर नेहा मीना ने दिलीप क्लब में निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लेकर ढोल मंडलियों के स्थान सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।
मूख्य कार्यक्रम स्थल बस स्टैण्ड का जायजा लेकर कलेक्टर ने जल्द से मंच व्यवस्था के कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया साथ ही ग्रीन रूम और सेफ रूम में व्यवस्थित प्रबन्ध किये जाने, कारकेड के आगमन और निर्गम की व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल के पास फायर ट्रक की व्यवस्था एवं फायर सेफ्टी प्रमाण पत्र लिए जाने, मंच की सुरक्षा सम्बन्धी प्रमाण पत्र लिये जाने हेतु निर्देशित किया।
इस दौरान प्रभारी एडीएम श्री जितेन्द्र सिंह चौहान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद सुश्री तनुश्री मीणा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री भास्कर गाचले, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थान्दला श्री तरुण जैन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्रीमती रीतिका पाटीदार, डिप्टी कलेक्टर श्री एच एस विश्वकर्मा, डिप्टी कलेक्टर अवनधती प्रधान उपस्थित रहे।