कलेक्टर की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक सम्पन्न।

Spread the love

झाबुआ । Albert Mandoriya Editor In Chief Am Live News 13 फरवरी, 2025। कलेक्टर नेहा मीना की अध्यक्षता में आयोजित शान्ति समिति की बैठक में समस्त उपस्थित सदस्यों से सौहार्द्रपूर्ण रूप से त्यौहार मनाये जाने हेतु सुझाव प्राप्त किये गये, साथ ही पिछले वर्षों मे कुछ असुविधा के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी।
शांति समिति को अवगत कराया गया कि आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए 14 फरवरी 2025 को शब-ए-बारात, 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि पर्व, 01 मार्च 2025 रमजान प्रारंभ, 07 मार्च 2025 से 13 मार्च 2025 तक भगोरिया पर्व, 13 मार्च 2025 को होलीका दहन, 14 मार्च 2025 को धुलेंडी एवं गल-चूल पर्व, 18 मार्च 2025 को रंगपंचमी, 21 मार्च 2025 शीतला सप्तमी, 28 मार्च 2025 को जमात उल विदा, 31 मार्च 2025 को इद-उल-फितर, 10 अप्रैल 2025 को महावीर जयंती, 14 अप्रैल 2025 को डॉ. अंबेडकर जयंती, 18 अप्रैल 2025 को गुड फ्राइडे, 30 अप्रैल 2025 को परशुराम जयन्ती, अक्षय तृतीया आदि अन्य त्यौहार मनायें जायेंगे। आगामी त्यौहारों/पर्वो के दौरान कानून व्यवस्था, सुरक्षा एवं साम्प्रदायिक स‌द्भाव की स्थिति को बनाये रखने के लिये असामाजिक तत्वों, अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों तथा निहित स्वार्थी तत्वों की गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए सम्पूर्ण जिला झाबुआ क्षेत्रान्तर्गत भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया ।
कलेक्टर नेहा मीना द्वारा उपस्थित समस्त सदस्यो को आने वाले त्यौहार की शुभकामनाएं एवं बधाईयां दी। उन्होंने कहा कि झाबुआ अपने सौहार्द्र और शान्ति के लिए जाना जाता है और इसी परम्परा को बरकरार रखना है। साथ ही अनुविभाग स्तर पर भी शांति समिति की बैठक आयोजित करने, भगोरिया के दौरान मेला स्थल की व्यवस्थित मार्किंग एवं रैंकी किये जाने हेतु निर्देशित किया। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग से झूलो के प्रमाणीकरण किये जाने एवं मेला स्थल पर पेयजल, अस्थाई चिकित्सालय, फायर ब्रिगेड की व्यवस्था किये जाने के साथ किसी भी प्रकार के धार्मिक जुलुस में रास्ते में साफ-सफाई सुनिश्चित किये जाने हेतु कहा।
पुलिस अधीक्षक श्री पद्म विलोचन शुक्ल ने कहा कि प्रशासन एवं समाज के बीच समन्वय स्थापित कर सौहार्दतापूर्वक त्यौहार मनाये जाए। उन्होने बताया कि प्रयास किये जाएंगे कि भगोरिया के दौरान प्रकाश के रहते ही मेला स्थल से गंतव्य की ओर प्रस्थान सम्भव हो सके। इसके साथ ही कुछ भगोरिया स्थलो पर ड्रॉन के माध्यम से कवर किया जाएगा।
बैठक में शान्ति समिति के सदस्य श्री ओम शर्मा द्वारा हनुमान जयन्ती के अवसर पर उचित प्रबंध किये जाने का सुझाव दिया। सदस्य श्री मनोज अरोरा ने भगोरिया के दौरान एम्बुलेंस की व्यवस्था, जेबकतरों एवं महिला सुरक्षा हेतु प्रबन्ध किये जाने का सुझाव दिया। इसके अतिरिक्त भगोरिया के दौरान गुम होने वाले बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से माता-पिता द्वारा बच्चों के पास मोबाइल नं. एवं पते से सम्बन्धी जानकारी उपलब्ध कराये जाने हेतु अपील किये जाने का सुझाव दिया जिसे कलेक्टर द्वारा सहर्ष स्वीकार करते हुए जिलेवासियों से अपील की गयी छोटे बच्चों के पास माता-पिता के मोबाईल नं. एवं पते से सम्बन्धी जानकारी की पर्ची दी जाए जिससे गुम होने की स्थिति में बच्चों को ढुंढा जाना आसान हो सके।
समिति के अन्य सदस्य श्री संदेश सेठिया राणापुर निवासी द्वारा भगोरिया के दौरान व्यवस्थित मार्किंग किये जाने एवं पेयजल उपलब्धता हेतु सुझाव दिया। समिति के सदस्य श्री नुरूद्दीन पिटोलवाला द्वारा रमजान के दौरान मस्जिद के आस-पास गश्त हेतु सुझाव दिया गया।
इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्र सिंह चौहान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री भास्कर गाचले, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्रीमती रीतिका पाटीदार, डिप्टी कलेक्टर श्री हरिशंकर विश्वकर्मा, एसडीओपी झाबुआ श्रीमती रूपरेखा यादव, सामाजिक कार्यकर्त्ता एवं शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!