बच्चों की बौद्धिक क्षमता के विकास हेतु आंगनवाड़ियो के लिए मोंटेसरी किट वितरण की अनूठी पहल।

Spread the love

झाबुआ।  Albert Mandoriya Editor In Chief Am Live News.25 अक्टूबर, 2024।
निरन्तर प्रयास कर मिलकर विभाग को नई ऊंचाई तक ले जाए जिससे मध्यप्रदेश, देश के लिए प्रेरणा बने- कैबिनेट मंत्री ,
5 वर्ष की आयु तक बौद्धिक विकास होता है इस समय खेल के माध्यम से शिक्षा दिया जाना एक लाभदायक कदम साबित होगा- कलेक्टर
महिला एवं बाल विकास विभाग कैबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया के मुख्य आतिथ्य एवं कलेक्टर नेहा मीना के विशेष आतिथ्य में आंगनवाड़ी मे मोंटेसरी किट वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर की गयी। कार्यक्रम में स्वागत भाषण में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम आधिकारी श्री राधू सिंह बघेल द्वारा बताया गया कि कलेक्टर नेहा मीना के मार्गदर्शन में मोंटेसरी किट प्रत्येक आंगनवाडी हेतु सीएसआर गतिविधियों के तहत बनायी गई।
           कैबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने अपने सम्बोधन में कहा कि जिले में नित नये नवाचारों के लिए कलेक्टर नेहा मीना को शुभकामनाएं इस प्रकार खेल के माध्यम से बच्चों की बौद्धिक क्षमता के विकास के लिये यह मोंटेसरी किट लाभदायक सिद्ध होगी। साथ ही जिले की बालिकाओं को कौशल विकास के माध्यम से फैशन डिजाइनिंग का मार्गदर्शन कर रोजगार की अनन्य सम्भावनाएं उत्पन्न की जा सकती है। उन्होंने कहा कि अभी हाल मे ही 12670 मिनी आंगनवाडियों को आंगनवाड़ी का दर्जा दिया जायेगा जो इतने वृहद स्तर पर म.प्र. में पहली बार हुआ है इसमें झाबुआ जिले के 800 से अधिक मिनी आंगनवाड़ियो को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि हम निरन्तर इसी प्रकार कार्य कर मिलकर विभाग को नई ऊंचाई तक ले जायेंगे जिससे मध्यप्रदेश देश के लिए प्रेरणा बने।
             कलेक्टर नेहा मीना ने अपने सम्बोधन में कहा कि मांटेसरी किट 3 से 5 वर्ष के बच्चो को खेल के माध्यम से सीखने में सहायता करेंगी। किसी बच्चे का 5 वर्ष की आयु तक बौद्धिक विकास होता है इस समय खेल के माध्यम से शिक्षा दिया जाना एक लाभदायक कदम साबित होगा। जिले की 100 आंगनवाडियो के लिए किट तैयार की गयी है जो निकटतम भविष्य में समस्त आंगनवाड़ियो में वितरित की जायेगी। इन मोंटेसरी किटो में लकड़ी से निर्मित वुडन पजल, शिक्षण खिलौने, अबेकस, ऑल- इन- वन बुक, विभिन्न प्रकार के चार्ट उपलब्ध कराये जायेंगे।
*मोंटेसरी किट की विशेषता*
              सम्पूर्ण प्रदेश मे झाबुआ यह पहल करने वाला पहला जिला है मोंटेसरी किट की प्लास्टिक के स्थान पर लकड़ी के खिलौने लिये गये है, शिशु विशेषज्ञो द्वारा भी इस प्रकार की किट को प्रोत्साहन दिया जाता है क्योकि अध्ययन से पता चला है कि  इससे बच्चो की मोटर स्किल्स बढ़ती है। मोंटेसरी किट मे मोंटेसरी किटो में लकड़ी से निर्मित वुडन पजल, शिक्षण खिलौने, अबेकस, ऑल- इन- वन बुक, विभिन्न प्रकार के चार्ट सामान दिया गया है। इस किट में बोर्ड बुक भी दी जा रही जो बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए लाभदायक है।
*प्रमाण पत्र*
             कार्यक्रम में कक्षा 10 वीं और 12 वीं में अच्छे प्रतिशत लेने वाली टॉप 10 छात्राओ को प्रमाण-पत्र दे कर सम्मानित किया गया इसके उपरांत सखी वन स्टॉप सेंटर महिला हेल्पलाइन वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
            इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री सत्यनारायण दर्रो महिला एवं बाल विकास विभाग की सहायक संचालक श्रीमती वर्षा चौहान एवं अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!