झाबुआ पुलिस द्वारा स्मृति दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

Spread the love

झाबुआ। Albert Mandoriya Editor In Chief Am Live News दिनांक 21.10.2024 पुलिस स्मृति दिवस पर देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों की याद में पुलिस लाईन झाबुआ स्थित परेड ग्राउंड में शहीद दिवस परेड का आयोजन किया गया।

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा परेड की सलामी ली गई। तत्पश्चात दिनांक 01.09.2023 से 31.08.2024 तक देश में विभिन्न् प्रदेशों के 214 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी जिसमे मध्यप्रदेश के 23 पुलिसकर्मियों के नाम भी शामिल है, का वाचन किया, जिन्होने अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए देश के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दी।


इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदया श्रीमती विधि सक्सेना, जिला कलेक्टर महोदया श्रीमती नेहा मीना, पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पद्मविलोचन शुक्ल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रेमलाल कुर्वे एवं अन्य समस्त अधिकारी/कर्मचारियों एवं गणमान्य नागरिक, पत्रकार बंधु एवं बच्चो ने पुलिस शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र एवं फूलों की माला चढ़ाकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। साथ ही उपस्थित बच्चो को शहीद दिवस के महत्व को समझाया गया।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 21 अक्टूबर 1959 में लद्दाख के हॉट स्प्रिंग में सीमा की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के जवानों के एक छोटे से गश्ती दल पर चीनी सेना द्वारा भारी संख्या में घात लगाकर हमला किया गया था। लेकिन हमारे जवानों ने बहादुरी से चीनी सैनिकों का सामना किया, जिसमें सीआरपीएफ के 10 जवान शहीद हो गए। उन्ही की याद में हर साल पुलिस स्मृति दिवस 21 अक्टूबर को मनाया जाता है।
उक्त शहीद दिवस परेड समारोह में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदया श्रीमती विधि सक्सेना एवं अन्य न्यायाधीश महोदय, जिला कलेक्टर महोदया श्रीमती नेहा मीना, पुलिस अधिक्षक महोदय श्री पद्मविलोचन शुक्ल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रेमलाल कुर्वे, वन मंडलाधिकारी श्री हरे सिंह ठाकुर, जिलापंचायत सीईओ श्री जितेन्द्र सिंह चौहान, कमांडेंट होमगार्ड श्री शशिधर पिल्लई, समस्त एसडीओपी, समस्त थाना प्रभारी, समस्त ऑफिस स्टाफ, पुलिस लाइन एवं SAF बल, गणमान्य नागरिक, पत्रकार बंधु एवं विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी उपस्थित हुए।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!