कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के तत्काल निराकरण के निर्देश दिए

Spread the love

झाबुआ। Albert Mandoriya Editor In Chief Am Live News.01 अक्टूबर, 2024। कलेक्टर नेहा मीना द्वारा मंगलवार को प्रातः 11 बजे जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई ली गई।
कलेक्टर एवं अध्यक्ष रेडक्रॉस समिति नेहा मीना के द्वारा कैलाश पिता गागा सिंगाड़ निवासी सुरडिया तहसील राणापुर जिला झाबुआ द्वारा बताया गया कि वह एक ड्राइवर थे और वर्ष 2022 एक्सीडेन्ट हो जाने के कारण सीधा पैर ईलाज के दौरान काट दिया गया है एवं 4 आपरेशन हुए हैं। उनके चार बच्चे है, विधवा माँ है और आय का कोई स्त्रोत नहीं होने पर आर्थिक सहायता हेतु आवेदन किया गया। कलेक्टर द्वारा तत्काल 10 हजार रुपये आर्थिक सहायता राशि दी गई।
प्रार्थी ने बताया कि उनकी बहन आंचल पिता दीवान सिंह मेड़ा निवासी ग्राम रहड़ा पारा जिला झाबुआ बडौदा के हास्पिटल भाई लाल अमीन में आईसीयू में एडमिट होकर इलाज चल रहा है। प्रार्थी द्वारा इलाज हेतु आर्थिक सहायता चाही गई जिसे हॉस्पिटल में आरटीजीएस के माध्यम से दी गई। कलेक्टर द्वारा तत्काल 50 हजार रुपये आर्थिक सहायता राशि दी गई।
जनसुनवाई के दौरान एक आवेदक नरेश निवासी कालापानी द्वारा आवेदन देने आए तब कलेक्टर द्वारा उनकी 02 वर्ष की पुत्री अनन्या के कटे-फटे होंठ देखे जिसपर कलेक्टर ने सीएमएचओ डॉ. बी. एस. बघेल से त्वरित रूप से माता-पिता की काउंसलिंग कर मुफ्त में बालिका की सर्जरी कराने हेतु निर्देशित किया, बच्ची के माता पिता को पूर्व में इस प्रकार की समस्या से ग्रसित बच्चों की सर्जरी के पूर्व एवं पश्चात के फोटोग्राफ्स दिखाए गए और सर्जरी के प्रेरित किया गया एवं अन्य आवेदक की आँख में कंजंक्टिवाइटिस होने पर जनसुनवाई में त्वरित ईलाज उपलब्ध कराया गया।
आवेदक शैलेष पिता मांगू भूरिया निवासी ग्राम वडलीपाड़ा तहसील मेघनगर जिला झाबुआ द्वारा बताया गया कि सोलर स्ट्रीट लाईट लगाने में हुए फर्जीवाड़े की जाँच कर कार्यवाही करने के सम्बन्ध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदक मेता पति मल्ला कटारा निवासी ग्राम सुजापुरा तहसील थांदला जिला झाबुआ द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास निर्माण की सूची में नाम जोड़ने के सम्बन्ध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदक विनोद कुमार पिता मोहनलाल गेहलोत निवासी ग्राम गरवाखेड़ी तहसील पेटलावद जिला झाबुआ द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत बन में रेत व गिट्टी, सीमेंट मटेरियल सप्लाई के रुपये दिलाने के सम्बन्ध में आवेदन प्रस्तुत किया गया।
आवेदिका अंका पति बापूसिंह भूरिया निवासी ग्राम चंद्रगड़ महुड़ा तहसील पेटलावद जिला झाबुआ द्वारा बताया गया कि विपक्षीगण कान्तु पिता सोमजी भूरिया, मोहन पिता खुमान भूरिया एवं मडिया पिता बदुड़ा भूरिया ने उसके सुने घर में चोरी होने के सम्बन्ध में आवेदन प्रस्तुत किया गया।
कलेक्टर नेहा मीना द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। इस प्रकार विभिन्न विभागों से संबंधित जनसुनवाई में कुल 65 आवेदन आए।
इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्रसिंह चौहान, संयुक्त कलेक्टर श्री अक्षयसिंह मरकाम, डिप्टी कलेक्टर श्री हरिशंकर विश्वकर्मा, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती निशा मेहरा, समस्त विभाग के जिला अधिकारी एवं तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!