थाना प्रभारी कल्याणपुरा व उनकी टीम व्दारा कांबिंग गस्त के दौरान मिलीमहत्वपुर्ण सफलता ।25 साल से फरार 10,000 हजार का स्थाई वारंटी को किया गुजरात पुलिस के सुपुर्द।

Spread the love

झाबुआ । Albert Mandoriya Editor In Chief Am Live News. दिनांक 29.09.2024 पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल, अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे के व्दारा जिले मे कांबिंग गस्त रखी गई थी जिसमे निगरानी बदमाश व गुंडे कि चैकिंग के साथ वारंटी कि गिरफ्तारी के निर्देश दिये थे जिसके पालन मे अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद श्री सोरभ तोमर के मार्गदर्शन मे रात को दबिश देकर थाना कल्याणपुरा व चौकी अतंरवेलिया पुलिस व्दारा 3 वर्षो से फरार स्थाई वारंटी मडू पिता गवा वसुनिया उम्र 45 साल निवासी नेगडिया को गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया ।
देवभूमी व्दारीका के अपराध क्र. 108/1999 धारा 395, 452 आईपीसी मे 25 वर्षो से वाछिंत आरोपी लुनिया पिता बदिया ताहेड उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम नेगड़िया होकर घटना दिनांक से फरार चल रहा था । जिसकी तलाश मे कई बार देवभूमि द्वारिका गुजरात कि टीम उसकी तलाश मे आई थी परन्तु वह नही मिला था । आज मुखबीर व्दारा दौराने कांबिग गस्त के सुचना मिली कि देवभूमि द्वारिका मे 20-25 साल पहले डकैती करने वाला लुनिया पिता बदिया ताहेड उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम नेगड़िया का राजस्थान मजदुरी से उसके घऱ आय़ा हुआ है । जिसे दौराने कांबिग गस्त के दबिश देकर पकडा । जिसे क्राईंम ब्रांच देवभूमि द्वारिका गुजरात के जिम्मे किया । उक्त वारंटी पर गुजरात पुलिस व्दारा 10,000 रुपये का ईनाम घोषित कर रखा था । इस सराहनिय कार्य के लिये कल्याणपुरा पुलिस टीम को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय झाबुआ व्दारा नगद पुरस्कार से पुरुष्कृत करने की घोषणा कि है ।
सराहनीय योगदानः- थाना प्रभारी कल्याणपुरा निर्भयसिह भूरिया , सउनि. रमेश मिनावा, सउनि. प्रेमचंद परमार, सउनि. नरेन्द्र परमार , प्रआर. चंदरसिह, प्रआर. नारजी, आर. हिरा मोर्य, आर. नारायण, आर. राहुल, आर. विजय का सराहनीय योगदान रहा ।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!