झाबुआ । Am live news मामला है महिला एवं बाल विकास विभाग जिला झाबुआ का जहां पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका की नियुक्ति के लिए जिला पंचायत के कर्मचारी के माध्यम से साहब के इशारे पर लाखों रुपए की घूस ली जाती है।
![](https://am-live.in/wp-content/uploads/2024/01/Screenshot_2024_0114_122753-1-1024x832.png)
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक महिला एवं बाल विकास विभाग में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नियुक्ति के लिए तो कभी आपत्तियों निपटारे के नाम पर वरिष्ठ स्तर पर जांच आपत्तियों का निपटारा करते हुए नियुक्तियां दिलाई जाती है। जिसके एवज में घुस के तौर पर लाखों रुपए की मोटी रकम अवैध रूप से जिला पंचायत कर्मचारी के माध्यम से महिला एवं बाल विकास विभाग जिला झाबुआ के साहब के कहने पर अवैध वसूली जाती है।
सूत्र बताते है कि घूस की बंदरबाट में कई अधिकारी,कर्मचारी भी शामिल है।
जिला पंचायत के कर्मचारियों के द्वारा स्वयं साहब का नाम…….भी बताया गया कि साहब के कहे जाने पर मेरे द्वारा घूस ली जाती है घूस लेने के तार भोपाल तक जुड़े हुए हैं इस प्रकार की जानकारी जिला पंचायत कर्मचारी के द्वारा सूत्रों से प्राप्त हुई हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग जिला झाबुआ का वह कौन साहब है जिसके इशारे पर जिला पंचायत झाबुआ के कर्मचारी के द्वारा लाखों रुपए की घूस बेखौफ ली जाती है। अगले अंक में हम पूर्ण जानकारी के साथ बहुत जल्द लौटेंगे जिसमें हम आपको बताएंगे कि जिला पंचायत कर्मचारी, एवं महिला बाल विकास जिला झाबुआ के बारे में जिला पंचायत झाबुआ में पदस्थ कर्मचारी ने सूत्रों को और क्या जानकारी साक्ष्य दस्तावेज ऑडियो वीडियो उपलब्ध कराया जाता हैं। जानकारी में क्या निकाल कर सामने आता है।
जानने के लिए बने रहिए हमारे, Am Live News, YouTube channel को सब्सक्राइब जरूर करें।
Am live news bureau Jhabua