झाबुआ। Am live news.11 जनवरी, 2024। कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा की अध्यक्षता में 31 दिसम्बर 2023 को विभिन्न विभागों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों का बिदाई समारोह 11 जनवरी 2024 गुरुवार से साय: 4.00 बजे आयोजित किया गया।
जिला पेंशन अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड ने माह दिसम्बर 2023 में विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने पर पुष्पमाला, शाल व तुलसी का पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया, साथ ही उनके स्वत्व से संबंधित आवश्यक दस्तावेज पीपीओ/जीपीओ प्रदान किए गए। कलेक्टर ने अपने उद्बोधन में सेवानिवृत्त कर्मचारियों से कहा कि आपको प्राप्त पीपीओ/जीपीओ आपके द्वारा जीवनभर की गई सेवा किसी भी विभागीय जॉच अन्य कार्यवाही प्रचलित नहीं होने का एक प्रमाण है एवं सेवाकाल की लम्बी अवधि का अनुभव का उपयोग शेष समय समाज के उत्थान के लिये करे सेवाकाल के दौरान सामाजिक पारिवारिक दायित्व जिनमें सहभागिता नहीं की गई उसे अब आप निश्चित होकर पूर्ण करे साथ आगामी जीवन के लिये शुभकामनाएं दी गई ।
इस सम्मान सह बिदाई समारोह में सर्वश्रो श्री रकसिंह अजनार, ज्योतिसिंह अमलियार, लालसिंह ढाकिया, मकनसिंह राणा, गेब्रियल कटारा, बलवंतसिंह खडिया, भूरालाल मकवाना, विजय कुमार अरोरा, लक्ष्मण सिंह खतेडिया, जयेश त्रिवेदी, सूर्यकान्त परमार, गोकुल सिंह डामर, दुलेसिंह अन्तरोल, राजकुमार वर्मा, नवलसिंह नायक, प्रकाश चन्द्र मकवाना को सेवानिवृत्त होने पर पुष्पमाला, शाल व तुलसी का पौधा भेंट कर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर में श्रीमती ममता चंगोड जिला पेंशन अधिकारी, मनोहरदास चौहान, दिनेश पारगी सहायक पेंशन अधिकारी श्री मगनसिंह यादव सहा.ग्रेड-2, कार्यक्रम का संचालन सुश्री मोना गिदवानी ने किया। प्रोग्रेसिव पेंशनर संघ के संभागीय मंत्री श्री रतनसिंह राठोर, वरिष्ठ सदस्य श्री जीतेन्द्र शाह ने नवीन सदस्यों का फूलमाला पहनाकर स्वागत और सम्मान किया। कार्यक्रम के अंत में श्रीमती ममता चंगोड जिला पेंशन अधिकारी ने आभार व्यक्त किया।
Albert mandoriya chief in editor, Am Live News jhabua