नवांकुर संस्थाओं एवं परामर्शदाताओं की जिला त्रैमासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

Spread the love

विकसित भारत संकल्प यात्रा में पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलवाए — अमित शाह

                             
झाबुआ। Am Live news 28 दिसम्बर, 2023। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक श्री अमित शाह की अध्यक्षता में कृषि विज्ञान केंद्र में नवांकुर संस्थाओं एवं परामर्शदाताओं की जिला त्रैमासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
                             बैठक में श्री अमित शाह द्वारा कहा गया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में पात्र हितग्रहियों को लाभ दिलवाना है। कलेक्शन, सिलेक्शन और नियोजन करना ही मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद का मुख्य कार्य है। इसमें परिषद द्वारा चयनित समितियां एक दूसरे से सिखती है और लोगों से जुड़कर अपना नियोजन करती है। चयनित समिति को अपने कार्य में स्पेशलिस्ट होना चाहिए। आप जो भी काम करें वह शिद्दत से करें तो ही प्रगति कर पाएंगे। आप जिस जगह हैं उस स्थान की गरिमा का ध्यान रखें। आपके कार्य का प्रजेंटेशन अच्छा होना चाहिए।
                             मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, झाबुआ के जिला समन्वयक श्री भीम सिंह डामोर ने उपस्थित मेंटर्स एवं नवांकुर को संबोधित करते हुए कहा कि अपने आप को सकारात्मक रखना चाहिए। आपकी दैनिक डायरी हमेशा अपडेट रखे। बैठक कम व्यक्ति में भी की जा सकती है इसके लिए पहले से बैठक का स्थान, समय एवं विषय निश्चित होना चाहिए। आप जो भी सफल कार्य करते हैं उसकी एक सक्सेस स्टोरी बनाएं और उसे पोर्टल पर अपलोड करें। इस कार्य से अन्य लोगों को प्रेरणा मिलती है और वह भी गांव के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। नवांकुर संस्था ग्रामों में जन सूचना केंद्र का निर्माण भी कर सकती है, जिसमें वह लोगो की सहायता कर  प्रेरक  के रूप में कार्य करें और अभी वर्तमान में जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन हर ग्राम में हो रहा है उसमें नवांकुर संस्था का मुख्य कार्य है कि पात्र हितग्राहियों को चिन्हांकित कर शासन की योजनाओं का लाभ दिलवाना है, इसमें आप सबको जुड़ जाना है।
                           इस दौरान मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद, झाबुआ के निर्देशन में चलाए जा रहे सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास, पाठ्यक्रम अंतर्गत एम.एस.डब्ल्यू एवं बी.एस.डब्ल्यू के छात्र छात्राओं को पढ़ा रहे मेंटर्स एवं चयनित ग्रामों में कार्य कर रही नवांकुर संस्थाओं ने अपने किए गए कार्य का प्रजेंटेशन भी प्रस्तुत किया गया। श्री अमित शाह ने उपस्थित मेंटर्स और नवांकुर को परिषद के आवश्यक बिंदुओ के अनुसार आगे की कार्य योजना बनाते हुए कार्य करने हेतु निर्देशित किया।
                    समीक्षा बैठक में झाबुआ जिले के सभी ब्लॉक समन्वयक उपस्थित रहे। 

झाबुआ से अल्बर्ट मंडोरिया, चीफ इन एडिटर, ए.एम लाइव न्यूज़ ।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!