झाबुआ 12 दिसम्बर, 2023। कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में मुख्य रूप से राजस्व प्रकरणों एवं नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन प्रकरणों की समीक्षा, राजस्व वसूली की समीक्षा, पी.एम. किसान ई-केवायसी, पी.एम. किसान आधार बैंक खाता लिंकिग, नक्शा शुद्धिकरण पखवाड़ा, स्वामित्व योजना, मुख्यमंत्री भू आवासीय योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना, लंबित सीएम मॉनिट/सीएस मॉनिट प्रकरण, सी.एम. हेल्पलाईन प्रकरणों की समीक्षा, निर्माण कार्यो की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की जानकारी, विभागीय परिसंपत्तियों के अनुरक्षण कार्यो की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति, म.प्र. भू-राजस्व संहिता की धारा 165(6) के लंबित प्रतिवेदन, मुख्यमंत्री नगरीय भू-अधिकार योजना धारणाधिकार, भूमि आवंटन हेतु लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई एवं समस्त प्रकरणों को समयसीमा में निराकृत करने को कहा गया।
कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा पटवारियों को फील्ड में भेजकर वसूली कराने एवं सीएम हेल्पलाइन 181 पोर्टल पर राजस्व विभाग की लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री एस.एस. मुजाल्दा, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं राजस्व विभाग से संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
झाबुआ से अल्बर्ट मंडोरिया चीफ़ इन एडिटर।