
*
झाबुआ। Am Live news, दिनांक 07.12.2023 की रात्रि में फरियादी मुकेश पिता दुला गामड निवासी नल्दी का केडीवाला खेत के पास नल्दी नाला (खाल) में लगी सिंचाई के लिए तीन हार्स पावर की टेसला कम्पनी की मोटर किमती 10,000/- रूपयें की मोटर को गांव के ही आरोपी संदीप पिता नन्दलाल भाभर निवासी नल्दी को चोरी कर ले जाते हुए पकडा व थाना लाकर पेश करने पर फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 864/2023 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध किया गया।
*पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन*
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पी.एल. कुर्वे तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पेटलावद श्री सौरभ तोमर के निर्देशन में आरोपी संदीप के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये जाने पर थाना प्रभारी पेटलावद राजुसिंह बघेल, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक 71 विजेन्द्रसिंह यादव के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक पानी की मोटर किमती 10000 रूपयें की जप्त की गई।
झाबुआ से अल्बर्ट मंडोरिया, चीफ इन एडिटर, ए.एम लाइव न्यूज़।