जिलो में आये अनुभव एवं समस्याओ पर सुझाव प्राप्त करने हेतु वीडियो कांफ्रेंसिंग आयोजित की गई।

Spread the love

झाबुआ। Am Live news 8 दिसम्बर, 2023। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन द्वारा विधानसभा निर्वाचन-2023 के दौरान जिलो में आये अनुभव एवं समस्याओ पर सुझाव प्राप्त करने हेतु निर्वाचन से संबंधित जिले के समस्त अधिकारियों के साथ शुक्रवार को प्रातः11 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग आयोजित की गई।


विधानसभा निर्वाचन-2023 में आए पोलिंग स्टेशन का निरीक्षण एवं स्थापना, ईव्हीएम के रखरखाव एवं भण्डारण, मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण, स्वीप प्लान तैयार करने एवं उसका पालन करने, मतदाता का पंजीयन/स्थानांतरण/निरसन, सर्विस मतदाता, ETPB के मतदान की प्रक्रिया, वरिष्ठ मतदाता, PWD के मतदान की प्रक्रिया, मतदान दलों का गठन, कानून व्यवस्था, मतगणना स्थल की तैयारी, बेलेट पेपर की तैयारी / पोस्टल बैलेट पेपर से मतदान की प्रक्रिया, सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्त, वाहन की व्यवस्था, वीडियो ग्राफी/सी.सी.टी.वी. कवरेज, वेब कास्टिंग, वल्नरेबल मेपिंग, सुविधा विन्डों का उपयोग, ENCORE साफ्टवेयर में असुविधा एवं सुधार के सुझाव, BLO APP में असुविधा एवं सुधार के सुझाव, कन्ट्रोल रूम, एक्सपेन्डिचर मानीटरिंग, पेड न्यूज, निर्वाचन ज्ञापन का प्रमाणीकरण, रूट चार्ट, आब्जर्वर की व्यवस्था, मीडिया मानीटरिंग, नामीनेशन स्क्रूटनी सहित कार्यवाही, सी विजिल एप्प, नामावली की तैयारी एवं प्रिन्टिग, मतपत्रों की छपाई, मतदान सामग्री की सीलिंग एवं शिकायतों के निराकरण आदि विषयों पर समस्त जिलो द्वारा अपने अनुभव, सुझाव एवं नवाचार को साझा किया गया।
वीडियो कांफ्रेंसिंग में जिले से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेखा राठौर, अपर कलेक्टर श्री एस.एस. मुजाल्दा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पी.एल. कुर्वे, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आशा परमार, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्रीमती निशा मेहरा, जिला कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Am Live news bureau report Jhabua m.p


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!