विधानसभा क्षेत्र 193 झाबुआ से इंडियन नेशनल कांग्रेस से विजयी प्रत्याशी श्री विक्रांत भूरिया को गणना प्रेक्षक श्री आलोक कुमार कर एवं रिटर्निंग अधिकारी झाबुआ श्री हरिशंकर विश्वकर्मा ने निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया। श्री विक्रांत भूरिया 15,693 मतों से विजयी रहे।
झाबुआ। विधानसभा क्षेत्र 193 झाबुआ से इंडियन नेशनल कांग्रेस से विजयी प्रत्याशी श्री विक्रांत भूरिया को गणना प्रेक्षक श्री आलोक कुमार कर एवं रिटर्निंग अधिकारी झाबुआ श्री हरिशंकर विश्वकर्मा ने निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया। श्री विक्रांत भूरिया 15,693 मतों से विजयी रहे।

कांग्रेस के वीरसिंह भूरिया थांदला विधानसभा से 23 राउंड ओर फाइनल पोस्टल बैलट की गिनती के बाद फाइनल 1340 वोट से जीते।
पेटलावद विधानसभा से भाजपा की निर्मला भूरिया 23 राउंड पोस्टर बैलट की फाइनल गिनती के बाद फाइनलइनल 5 हजार 647 हजार वोटों से जीते
कार्यकर्ताओं में जीत का जश्न, पॉलिटेक्निक कॉलेज के बाहर भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता ढोल धमाकों के साथ आतिशबाजी कर मिठाइयां वितरण दौर जारी।
झाबुआ से अल्बर्ट मंडोरिया की रिपोर्ट।