मतगणना प्रेक्षकों, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा मतगणना हेतु की गई व्यस्थाओं का अवलोकन किया।

Spread the love

झाबुआ। Am Live News 2 दिसम्बर, 2023। विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिले की तीनों विधानसभाओ के मतों की गणना शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय झाबुआ में की जाएगी।


मतगणना हेतु प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है, की गई व्यस्थाओं का मतगणना से एक दिवस पूर्व अवलोकन मतगणना हेतु नियुक्त प्रेक्षकों जिसमें झाबुआ श्री आलोक कुमार कर, प्रेक्षक पेटलावद सुश्री रीना मीह , थांदला श्री मुनीष कुमार शर्मा, कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन द्वारा किया गया।
प्रेक्षकगणों , जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से मतगणना के प्रवेश स्थल, पार्किंग व्यवस्था, कम्युनिकेशन रूम, स्ट्रांग रूम एवं मतगणना कक्ष में की गई टेबल की व्यवस्था, मतगणना स्थल के अंदर की गई बैरिकेडिंग व्यस्था का निरीक्षण किया गया। प्रेक्षकों द्वारा मतगणना स्थल पर तैनात जिला एवं पुलिस प्रशासन के सभी अधिकारीयों से उनके द्वारा किए कार्यों की तैयारियों को लेकर जानकारी ली गई।
इस दौरान मतगणना स्थल से संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

अल्बर्ट मंडोरिया, चीफ इन एडिटर, ए.एम लाइव न्यूज़


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!