झाबुआ 23 मार्च, 2022। कलेक्टर, सोमेश मिश्रा के द्वारा निर्देश दिए गए थे कि झाबुआ जिले को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए हम सभी प्रकार के प्रयास करेंगे। पूर्व में झाबुआ बहादूर सागर तालाब से जलकुंभी हटाई गई। राणापुर क्षेत्र में भी तालाब स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के निर्देश अपने भ्रमण के दौरान दिए गए थे। झाबुआ के कई वार्डों मे भ्रमण कर व्यवस्था सुधारे जाने के निर्देश दिए गए थे।
आज कलेक्टर महोदय के द्वारा बसंत कोलोनी वार्ड न. 10 का जायजा लिया एवं यहां पर मत्स्य विभाग के तालाब में आस-पास रहवासियों की गंदगी तालाब में जा रही है इसे तत्काल कार्यवाही कर अन्य व्यवस्था तत्काल किए जाने के निर्देश सीएमओ को दिए गए एवं तालाब को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए प्रस्ताव सहायक संचालक मत्स्य विभाग को दिए गए। यहां पर हो रहें अतिक्रमण को हटाए जाने के निर्देश दिए गए जिसका पालन सीएमओ के द्वारा किया जाकर अतिक्रमण तत्काल हटा दिया गया है।
इसी तरह कलेक्टर महोदय के द्वारा वार्ड क्रमांक 18 अयोध्या बस्ती का निरीक्षण किया एवं यहां व्याप्त गंदगी को देखते हुए तत्काल स्वच्छता दरोगा के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इस संबंध में सीएमओ झाबुआ द्वारा, टोनी मलिया, स्वच्छता प्रभारी को कारण बताओ सुचना पत्र जारी किया गया। यहां पर कलेक्टर के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के हितग्राहीयों से चर्चा की ।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ, एल. एन. गर्ग, सीएमओ, एल.एस.डोडीया, एस.डी.ओ पी.डब्ल्यू.डी., .डी.क.े शुक्ला एवं अन्य अधिकारी एवं प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।