कलेक्टर, सोमेश मिश्रा के द्वारा आज दिनांक 28 मार्च 2022 को रबी विपणन वर्ष 2022-23 में गेहूॅ, चने की खरीदी हेतु वेयरहाउस झाबुआ स्थित केन्द्र का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक तेयारियो की समीक्षा की गई

Spread the love

कलेक्टर, सोमेश मिश्रा के द्वारा आज दिनांक 28 मार्च 2022 को रबी विपणन वर्ष 2022-23 में गेहूॅ, चने की खरीदी हेतु वेयरहाउस झाबुआ स्थित केन्द्र का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक तेयारियो की समीक्षा की गई।

AM – LIVE NEWS MADHYA PRADESH

झाबुआ। 28 मार्च, 2022। कलेक्टर, सोमेश मिश्रा के द्वारा आज दिनांक 28 मार्च 2022 को रबी विपणन वर्ष 2022-23 में गेहूॅ, चने की खरीदी हेतु वेयरहाउस झाबुआ स्थित केन्द्र का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक तेयारियो की समीक्षा की गई, निरीक्षण के समय केन्द्र पर विक्रय करने आये 02 कृषको का हार पहनाकर स्वागत किया गया, झाबुआ जिले में दिनांक 25 मार्च 2022 से चने की एवं 28 मार्च से गेहुॅ की खरीदी प्रारंभ कर दी गई है । आज दोपहर तक 06 कृषको द्वारा उपार्जन केन्द्र पर गेहुॅ बेचा गया । किसानों को गेहूॅ खरीदी एवं भुगतान में किसी प्रकार की कोई कठिनाई ना हो इस हेतु संबंधित अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये इस वर्ष झाबुआ जिले में गेहूॅ खरीदी हेतु 23 उपार्जन केन्द्र निर्धारित किए गये है एवं 9753 कृषको द्वारा गेहूॅ खरीदी एवं 915 चना खरीदी हेतु पंजीयन कराया गया सभी उपार्जन केन्द्रो पर कृषकों की सुविधा हेतु आवश्यक व्यवस्थाए की गई है। सभी कृषकों से अनुरोध किया गया है। उपार्जन केन्द्रो पर गुणवत्तापूर्ण एवं साफ-सुथरा गेहूॅ विक्रय हेतु लाये ताकि अनावश्यक असुविधा ना हो। प्रत्येक उपार्जन केन्द्र पर गेहूॅ की गुणवत्ता परिक्षण एवं किसानों को कोई असुविधा ना हो इस व्वस्था हेतु केन्द्रवार नोडल अधिकारी की व्यवस्था की गई। गेहु के परिक्षण के पश्चात ही खरीदी कि जावेगी
निरीक्षण समय कलेक्टर महोदय के साथ, एल.एन. गर्ग अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जिला आपूर्ति अधिकारी एम.के. त्यागी, जिला सहकारी बैंक झाबुआ महा प्रंबधक, वसुनिया, उपायुक्त सहकारिता ,अम्बरिश वैद्य तथा जिले में उर्पाजन के नोडल अधिकारी, बवन मोर्य खाद्य विभाग के कनिष्ट आपुर्ति अधिकारी आशिष आजाद, शंकाष परमार एवं नागरीक आपुर्ति निगम के प्रबन्घक श्री सुशील दलाल उपस्थित रहे।
कलेक्टर महोदय के द्वारा सभी कृषको से अपील की है कि राज्य शासन की किसान कल्याणकारी योजना का लाभ लेते हुये अपने गेहु का बिक्रय उपार्जन केन्द्रो पर करे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!