छत्तीसगढ़ः राज्यपाल से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल, राजस्थान मसले पर सौंपा ज्ञापन

Spread the love

राजस्थान के सियासी उठापटक ने पूरे देश में हलचल मचा दी. खासतौर पर कांग्रेस शासित राज्यों में. छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने सोमवार को राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात की और उनसे राजस्थान के मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की. छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने तय किया है कि अब वे पूरे देश के हर राज्यपाल भवन तक पहुंच उन्हें ज्ञापन देंगे.

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार को अलोकतांत्रिक तरीके से गिराने की कोशिश हो रही है और इस राजनीतिक साजिश का असर पूरे देश सहित छत्तीसगढ़ में पड़ेगा. उन्होंने कहा कि इस वक्त लोकतंत्र खतरे में है, राज्यपाल से अपील है कि वे इस स्थिति को समझें और इसमें आवश्यक हस्तक्षेप करें.

सचिन पायलट सरकार गिराने के लिए किस्तों की डील कर रहे थे, मेरे पास प्रूफ हैं: गहलोत

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने आरोप लगाया कि केंद्र में बैठी नरेंद्र मोदी सरकार और भारतीय जनता पार्टी ने लोकतांत्रिक ढंग से चुने हुए सरकार को गिराने के लिए इस तरह की स्थिति बनने दी है. केंद्र सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स जैसे विभागों के माध्यम से देश के चुने हुए सरकारों को अस्थिर करने का प्रयास


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!