- कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने वालों के लिए इंस्टीट्यूशनल क्वारनटीन हुआ अनिवार्य
- भोपाल कलेक्टर बोले- कोरोना की चेन तोड़ने के लिए ऐसे लोगों का क्वारनटीन होना जरूरी
देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कई राज्यों में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी हर दिन कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं. इसी वजह से भोपाल में कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों के लिए अब इंस्टीट्यूशनल क्वारनटीन अनिवार्य कर दिया गया है.
मंगलवार शाम भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा है कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोग शासन द्वारा बनाए गए क्वारनटीन सेंटर या प्राइवेट होटलों में भी अपनी पसंद और खर्च पर क्वारनटीन हो सकते हैं. कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा है कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों का क्वारनटीन होना जरूरी है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें