कनिष्ठ यंत्री विद्युत मंडल राणापुर जिला झाबुआ की बड़ी लापरवाही सामने आई।

शिकायतकर्ता जतिन चौहान निवासी माछलिया द्वारा बताया गया है कि उनके नाम पर एक विद्युत मीटर लगा हुआ है। शिकायतकर्ता का कहना है कि उक्त विद्युत मोटर कई महीनों से बंद पड़ा हुआ उक्त संबंध में शिकायतकर्ता के द्वारा संबंधित विभाग को लिखित में कई बार शिकायत आवेदन प्रस्तुत किए गए परंतु संबंधित अधिकारी कर्मचारी द्वारा आज तक उक्त बंद मीटर को चालू करवाने हेतु कोई कार्यवाही जांच नहीं की गई।

शिकायतकर्ता का कहना है कि बंद पड़े मीटर का अपनी मनमर्जी से एमपी ई बी द्वारा बिल वितरित कर दिया गया है परंतु आज दिनांक तक बंद मीटर की जांच करने हेतु कोई कर्मचारी अधिकारी नहीं आए ऐसे में प्रश्न यह उठता है कि उक्त बिल बिना रीडिंग के किन आधार पर उपभोक्ता को दिया जा रहा है शासन प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए क्योंकि बंद पड़े मीटर को चालू किए बिना किन आधार पर रीडिंग ली गई है । शिकायत से यह प्रतीत होता है कि संबंधित विभाग शिकायतकर्ता की उक्त समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं और उन पर जबरन अतिरिक्त बिजली बिल का प्रभार थोपा जा रहा है ।