घटिया माल एवं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी ईवीएम गोडाउन की वॉल बाउंड्री।

Spread the love

कार्यालय संभागीय परियोजना यंत्री, परियोजना क्रियान्वयन इकाई, लो.नि.वि.जिला झाबुआ (म.प्र.)

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=112970617258228&id=102756761612947&sfnsn=wiwspmo

Video
कार्यालय

झाबुआ परियोजना क्रियान्वयन इकाई झाबुआ द्वारा घटिया माल द्वारा नवनिर्मित ईवीएम गोडाउन की वॉल बाउंड्री ईवीएम गोडाउन का अब तक उपयोग किया नहीं की वॉल बाउंड्री में भ्रष्टाचार की पोल खोल दी यह मामला कहीं और का नहीं बल्कि जिला मुख्यालय से कुछ ही कदमों की दूरी पर ईवीएम गोडाउन लगभग 3.52 लाख का यह ईवीएम भवन निर्माण किया गया परंतु उक्त गोडाउन की वॉल बाउंड्री कार्य पूर्ण होने के पहले ही घटिया माल एवं भ्रष्टाचार की पोल खोल गई ।

धराशायी हुआ वॉल बाउंड्री का हिस्सा।

उक्त विभाग के जिम्मेदार अधिकारी नवनिर्मित ईवीएम गोडाउन की वॉल बाउंड्री के संबंध में न्यूज़ ब्यूरो को बाइट देने से सख्त इनकार करते हुए कहा गया कि प्रोटोकॉल के तहत हम हमारे वरिष्ठ कलेक्टर महोदय एवं जिला जनसंपर्क कार्यालय की अनुमति के बगैर आपको कोई जानकारी न्यूज़ बाइट नहीं दे सकते यदि आपको उक्त संबंध में शिकायत है ऐसे में आप हमें लिखित में शिकायत प्रस्तुत करें हम आपकी शिकायत पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही करेंगे।

वॉल बाउंड्री धराशायी होने के पूर्व का फोटो

ऐसा कहते हुए जिम्मेदार अधिकारियों ने पल्ला झाड़ लिया इससे यह स्पष्ट होता है कि भ्रष्टाचार की जड़ें ईवीएम गोदाम निर्माण कार्य में मजबूती बनाई हुई है, किंतु उसका दुष्परिणाम यह है कि, वॉल बाउंड्री की नीव अभी से हिल चुकी है क्योंकि घटिया माल एवं भ्रष्टाचार की नीव ज्यादा मजबूत हो चुकी है।

एसडीओ साहब सफाई देते हुए।

हम आपको बता दें कि यहां लोकसभा, विधानसभा के चुनाव के बाद या चुनाव के पूर्व चुनाव के संबंधित सामग्री आदि रखी जाएगी यानी कि हम यह कह सकते हैं कि यह ईवीएम भवन स्ट्रांग रूम के रूप में उपयोग में लिया जाएगा। परंतु स्ट्रांग रूम की वॉल बाउंड्री अभी से जवाब दे चुकी है।

हमारे द्वारा उक्त क्षतिग्रस्त हो रही दीवार को कवरेज करने के बाद संबंधित विभाग के आला अधिकारियों से संपर्क के बाद उक्त दीवार से सटे पॉल को धराशायी किया गया या धराशायी हो गई, यह आप साफ़ देख सकते हैं कि दोनों फोटो में स्पष्ट नजर आ रहा है की वॉल बाउंड्री किस तरीके से क्षतिग्रस्त होकर गिरने को है ।

मामला कहीं और का नहीं बल्कि कलेक्टर कार्यालय के सट्टा नाव निर्मित ईवीएम गोडाउन का है, ऐसे में प्रश्न यह उठता है कि समस्त आला अधिकारी की निगाह इस और नहीं गए परंतु उक्त वॉल बाउंड्री कभी भी धराशायी हो सकती है ऐसे में किसी भी प्रकार की जनहानि का जिम्मेदार कौन होगा हो। बाउंड्री से सटे रास्ते से लोगों का जिला मुख्यालय एवं बाजार के लिए आना जाना बना रहता है ऐसे में किसी भी अप्रिय घटना का होना बड़ा दुर्भाग्य होगा।

आए दिन हम अक्सर यह देखते हैं कि कई सामाजिक संस्थाएं एवं राजनीतिक पार्टियां कई मुद्दों को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपती है परंतु बड़ी ताजुब की बात है कि उक्त जिला मुख्यालय से लगी हुई वॉल बाउंड्री किसी प्रशासनिक आमला एवं राजनीतिक पार्टियों एवं सामाजिक, कार्यकर्ताओं को नहीं दिखाई दे रहा है। शासन प्रशासन को इस और तत्काल ध्यान देना चाहिए और संबंधित के विरुद्ध उचित कार्यवाही करना चाहिए।

झाबुआ जिले से A one morning news की पड़ताल


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!