- बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत भी कोरोना पॉजिटिव
- मध्य प्रदेश समेत पूरे देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मरीज
मध्य प्रदेश के नेताओं पर कोरोना वायरस कहर बन कर टूट पड़ा है. अभी तक सूबे की जनता कोरोना से संक्रमित हो रही थी, लेकिन अब मुख्यमंत्री से लेकर उनके कैबिनेट मंत्रियों तक कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. इसको लेकर सियासत भी शुरू हो गई है और सवाल उठाए जा रहे हैं कि क्या नेता खुद नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं? आखिर मध्य प्रदेश के नेता कोरोना वायरस की चपेट में कैसे आ रहे हैं.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद वी. डी. शर्मा कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकला है. मध्य प्रदेश में एक-एक करके कई भाजपा नेता कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. मंगलवार को बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
इससे पहले वी. डी. शर्मा दो बार अपना कोरोना टेस्ट करवा चुके थे, लेकिन उनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. हालांकि बुधवार को तीसरी जांच रिपोर्ट में वी. डी. शर्मा कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
बताया जा रहा है कि प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत और संभागीय संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ही प्रदेश अध्यक्ष वी. डी. शर्मा ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था.
इसके साथ ही मध्य प्रदेश में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी. डी. शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत समेत अन्य नेता कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं.
मध्य प्रदेश में कोरोना को लेकर सियासत
कोरोना को लेकर मध्य प्रदेश में सियासत भी हो रही है. बीजेपी नेता और मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा अपने साथी मंत्रियों और नेताओं के कोरोना होने पर कह रहे हैं कि कोरोना होने पर नेता पर आरोप लगाना गलत बात है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोरोना किसी को बता कर नहीं हो रहा है और कई मामलों में तो इसके लक्षण भी नहीं आ रहे हैं. ऐसे में किसी पर ये आरोप लगाना कि उसने जानबूझकर उल्लंघन किया ये गलत है.
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री भले ही कोरोना होने पर नेताओं की गलती को नजरअंदाज कर रहे हैं, लेकिन कोरोना महामारी गलती को नजरअंदाज नहीं करती और कोरोना पॉजिटिव आ चुके नेताओं की बीते कुछ दिनों की तस्वीरें यही सच बयां कर रही है कि नेताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना नियमों का जमकर उल्लंघन किया है.
अब तक ये नेता आए कोरोना की चपेट में
– मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
– सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया
– जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट
– पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री रामखेलावन पटेल
– राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया
– विधायक कुणाल चौधरी
– विधायक प्रवीण पाठक
– मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा (संक्रमित होने के समय विधायक और अब मंत्री)
– विधायक दिव्यराज सिंह
– विधायक नीना वर्मा
– विधायक राकेश गिरी
– विधायक ठाकुर दास नागवंशी
– विधायक एवं पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया
– पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू
– बीजेपी प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत
– बीजेपी संभागीय संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी
वहीं, मध्य प्रदेश समेत पूरे हिंदुस्तान में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. मध्य प्रदेश में अब तक 29 हजार 216 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से 830 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 20 हजार 343 लोग इलाज से ठीक हो चुके हैं, जिनको अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.