भारतीय किसान संघ मध्य प्रदेश द्वारा फसलों का सर्वे किया जाए इस संदर्भ माननीय मुख्यमंत्री एवं एसडीएम संग प्रिय के नाम ज्ञापन दिया गया ।

संपूर्ण विकास खंड में कहीं कम वर्षा, कहीं अधिक वर्षा , किट बीमारी से फसलें पूर्णतः खराब हो चुकी है उनका राजस्व विभाग से तत्काल सर्वे किया जाए ।। सर्वे की प्रतिलिपि किसानों को दिखाई । मिर्ची की फसलें वायरस से ग्रसित हो गई है किसानों का लागत मूल्य भी नहीं निकल पा रहा है ।। खराब हुई फसलों का सर्वे कर मुआवजा दिया जाए । जंगली जानवरों द्वारा खेत में घुसकर फसलें पूरी तरह बर्बाद कर दी जाती है वन विभाग द्वारा इस संदर्भ में ध्यान दिया जाए । पशुपालन विभाग द्वारा मौसमी बीमारियों का टीकाकरण केवल कागज पर ही किया जाता है मैदानी कार्य में कुछ भी नजर नहीं आता। पशुपालन चिकित्सा विभाग द्वारा हर ग्राम पंचायत में स्तर में शिविर लगाकर टीकाकरण किया जाए। संपूर्ण विकासखंड के ग्रामों में किसानों के खेत तक जाने वाले मार्ग की स्थिति भी काफी दयनीय है । इस समस्या का निराकरण किया जाए। जो फसलें मौसमी मार एवं वायरस के कारण खराब हो चुकी है उसका सर्वे किया जाए किसानों को मुआवजे की राशि उपलब्ध कराई जाए । बिजली की बढ़ती दरों को कम किया जाए खेतों में 14 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाएं । मंडी अध्यादेश एक्ट खत्म किया जाए ,सीसीआई खरीदे चालू करें ।
A one morning news