
ओंकारेश्वर परियोजना की नहर का पानी सिपेश होने से हो रही किसानों की फसलों का नुकसान
कसरावद के ग्राम मिर्जापुर में ओंकारेश्वर परियोजना नहर का पानी सिपेश होकर किसानों के खेतों से निकल रहा है
किसानों द्वारा बताया गया की अभी तो नहर बंद है पर बरसात का पानी नहर में आने से और रवि की फसल के समय नहर चालू होने पर पूरा पानी सिपेश हो के उनके खेतों के पास आता है सही निकासी नहीं होने से पानी उनके खेतों में पहुंच जाता है जिससे पूरे खेतों में नमी होने से रवि की फसल भी पूरी तरह से नष्ट हो जाती है किसान तीन साल से परेशान है उनके द्वारा तहसीलदार को भी ज्ञापन दिया गया एवं सीएम हेल्पलाइन नंबर भी शिकायत एवं ओंकारेश्वर परियोजना के अधिकारियों को भी सुचना की गई मगर किसी से भी सही जवाब नहीं मिला सिर्फ आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला कभी कोई मुवायना करने और ना कोई देखने आया एसे भी अधिक बरसात होने से फसलें खराब होने के कारण किसान परेशान है और ऊपर से यह नहर का पानी देश के अन्नदाता की कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है।
A one morning news