इंदौर में स्वरोजगार योजना के मुद्रा लोन की सबसिडी के रूपयों के गबन करने का आरोपी बैंक मैनेजर सायबर सेल की गिरफ्त में आया है।पकड़े गए आरोपी का नाम अभिषेक नामदेव है।

Spread the love

इंदौर। इंदौर में स्वरोजगार योजना के मुद्रा लोन की सबसिडी के रूपयों के गबन करने का आरोपी बैंक मैनेजर सायबर सेल की गिरफ्त में आया है।पकड़े गए आरोपी का नाम अभिषेक नामदेव है।

राज्य सायबर सेल इन्दौर के पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह के द्वारा बताया गया कि फरियादी शैलेन्द्र शर्मा निवासी- 2716, ई- सेक्टर, सुदामा नगर, इन्दौर के द्वारा आवेदक के दस्तावेजों का दुरूपपयोग कर बैंक में खाता खुलवाकर फर्जी तरीके से लोन प्राप्त करने के संबंध में शिकायत की गई थी।

news

शिकायत की जाॅच पर से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।इस केस में पूर्व में गिरफ्तार आरोपी विशाल डांगी निवासी- ग्राम बामोरी साला तहसील सिरोंज जिला विदिशा म0प्र0 वर्तमान पता- 34, के0ए0 गुमास्ता नगर, इन्दौर (म0प्र0) के द्वारा इन्दौर प्रिमियर को-आॅपरेटिव बैंक ब्रांच अन्नपूर्णा इन्दौर में फर्जी फर्म ‘अवतार स्पेयर सेंटर’ के नाम से खुलवाये गये। बैंक खाते में आरोपी पिन्टू कजरे के सहयोग से आवेदक शैलेन्द्र शर्मा का फर्जी सबसिडी वाले सात लाख रूपये के लोन का डिमाण्ड ड्राफ्ट अपने बैंक खाते में विड्रोल किया गया।

A one morning news

आरोपी द्वारा किये गये लोनों की तस्दीक करने पर लोन आवेदकों के पते पर कोई व्यवसायिक वजूद नही होना पाया गया है, एवं एक लोन मे तो परियोजना प्रपत्र में मिक्सर एण्ड सेल्स सर्विस का लगा पाया गया, पर आरोपी अभिषेक नामदेव द्वारा बिना दस्तावेजों को जाॅचे परखे आरो वाॅटर के नाम से फर्जी सबसिडी वाला लोन करना पाया गया।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!