झाबुआ। मामला जिला थोक उपभोक्ता सहकारी भंडार द्वारा अपने शहर की सुरक्षा के मद्देनजर नगर से बाहर लगभग 2 किमी दूर बनाए गए गोडाउन से नगर किसी प्रकार की दुर्घटना से अब सुरक्षित है क्योंकि पहले यह गोडाउन पावर हाउस रोड झाबुआ नगर के बीचो बीच हुआ करता था जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना का अंदेशा था शासन-प्रशासन के इस कार्य से झाबुआ नगर सुरक्षित है। परन्तु दूसरी और यह गोडाउन का नवीन भवन में शिप्त किया गया है । उपभोक्ता के ग्राहक के लिए आने जाने के मार्ग का निर्माण नहीं किया गया। जिसे हितग्राहियों को गैस सिलेंडर लाने ले जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गोडाउन से लगा हुआ मार्ग पर गड्ढे उबड़ खाबड़ होने से भरे गैस सिलेंडर को लाने ले जाने में ग्राहकों को भी काफी दिक्कत होती है ऐसे में प्रशासन को इस ओर ध्यान देते हुए जल्द से जल्द इस समस्या का निराकरण करना चाहिए।

विभागीय और से लोकेंद्र सिंह राठौर द्वारा बताए अनुसार गोडाउन के मार्ग पर उपभोक्ता विभाग द्वारा स्वयं मोरम गिट्टी डलवाया गया एवं बैठक में प्रस्ताव रखेंगे अभी तक प्रशासन की ओर से उक्त सड़क निर्माण को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया ऐसे में जिला प्रशासन को किसी अप्रिय घटना होने के पूर्व समस्या का समाधान करना चाहिए। संलग्न वीडियो