जिले 8 पॉजिटिव मरीज ओर मिले; झाबुआ के इन कस्बों, ग्रामों में पाए गए संक्रमित।

झाबुआ में 5 पाजिटिव-
झाबुआ जिला अस्पताल से आई रिपोर्ट में झाबुआ शहर में 5 ओर मरीज मिले जिसमे गोपाल कालोनी में रहने वाले 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला, 23 वर्षीय युवती जिनका सरनेम त्रिवेदी, दिलीप गेट के पास रहने वाले 34 वर्षीय पुरुष, 32 वर्षीय पुरुष जिनका सरनेम चौहान, सिधेश्वर कालोनी में रहने वाले 35 वर्षीय महिला जिनका सरनेम गोरानी बताया जा रहा है।

Aonemorning News
राणापुर यहां पर 1 ओर पाजिटिव मरीज मिला जो चंद्रशेखर आज़ाद मार्ग रहने वाले 48 वर्षीय पुरुष पाजिटिव आया है।
Aonemorning News
बामनिया में एक ओर कोरोना पाजेटिव निकला 48 वर्षीय महिला है। जो कि पूर्व में कोरोना पाजेटिव निकले पेटलावद रोड पर जनरल स्टोर्स संचालक की बहन है।
Aonemorning News
कल्याणपुरा स्वास्थ्य केंद्र के बिसौली गाँव के रहने वाले 25 वर्षीय युवक संक्रमित पाया गया।
Aonemorning News
जिलेवासियों को अभी भी संभल ने वक्त है समय रहते अपनी जांच कराएं एव अपने को, अपने परिवार को ओर अपने नगर को सुरक्षित करे ! कोरोना के लक्षण को छिपाए नही उसकी जांच कराए ओर समय पर इलाज कराए !