झाबुआ। जिले में कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं लगातार कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। अभी खतरा टला नही है; झाबुआ जिले में फिर 32 लोग कोरोना पॉजिटिव; सबसे ज्यादा राणापुर में 18 नए कैस

Spread the love

झाबुआ जिले के राणापुर में कोरोना संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा आज,आठ और पॉजिटिव मरीज मिले सुभाष मार्ग में कोरोना का कहर।

अभी खतरा टला नही है; झाबुआ जिले में फिर 32 लोग कोरोना पॉजिटिव; सबसे ज्यादा राणापुर में 18 नए कैस

सोमवार को रिपोर्ट में जिले में 32 कोविड-19 मरीज मिले झाबुआ में 65 वर्षीय पुरुष 32 वर्षीय पुरुष और 62 वर्षीय बुजुर्ग 56 वर्षीय महिला पॉजिटिव पाई गई यह सभी कालका मंदिर मार्ग के रहने वाले हैं । झाबुआ के उदयगढ़ धाक फलिया के 18 वर्षीय युवक पॉजिटिव पाया गया। राणापुर के सरदार मार्ग 20 वर्षीय युवक इनका सरनेम कुलहरे बताया जा रहा है। वहीं 32 वर्षीय पुरुष, 70 वर्षीय महिला 20 वर्षीय युवक 20 वर्षीय युवती 77 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव पाया गया जिनका सरनेम राठौड़ बताया जा रहा है। वही अंबिका कॉलोनी राणापुर के 35 वर्षीय महिला 26 वर्षीय महिला 70 वर्षीय पुरुष 35 वर्षीय महिला पॉजिटिव पाई गई जिनका सरनेम माली बताया जा रहा है। मैं सुभाष मार्ग से सटे काम लिया गली में 65 वर्षीय पुरुष 60 वर्षीय महिला और 14 वर्षीय किशोरी पॉजिटिव पाई गई जिनका सरनेम राठौड़ बताया जा रहा है। वही मालीपुरा में 30 वर्षीय पुरुष 32 वर्षीय पुरुष 45 वर्षीय महिला पॉजिटिव पाई गई जिनका सरनेम माली बताया जा रहा है वही एमजी रोड के 58 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव पाए गए जिन का सरनेम पंचोली बताया जा रहा है। वही राणापुर के पास गांव जामू खेड़ा के रहने वाले 20 वर्षीय युवती पॉजिटिव पाई गई जिनकी जांच इंदौर में MRTB में कई गई थी।थांदला में 65 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव पाया गया जिनका सरनेम भाटी बताया जा रहा है। वही झाबुआ के जमडा 35 वर्षीय युबक, थांदला के संजय कॉलोनी के 36 वर्षीय पुरुष को 35 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव पाए गए हैं वही बोथरा कॉलोनी के 60 वर्षीय बुजुर्ग भी पॉजिटिव पाए गए। वही परवलिया के 40 वर्षीय पुरुष और 44 वर्षीय पुरुष जो लाइन कैंप के रहवासी है वह पॉजिटिव पाए गए वही बामनिया में रहने वाले दो लोग पॉजिटिव आए हैं जिनमें 13 वर्षीय किशोरी और 74 वर्षीय बुजुर्ग पॉजिटिव पाया गया


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!