इंदौर,मुख्यमंत्री जी को आमजनता,किसानों,पुलिस कर्मचारियों कि समस्याओं को लेकर विमान ताल पर ज्ञापन देने गये कांग्रेसजनों को प्रशासन ने बाहर ही रोका अंदर नहीं जाने दिया मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन नहीं देने दिया बाहर ही अधिकारियों ने ज्ञापन लिया।

Spread the love

✋🇮🇳A one morning news

इंदौर/ पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष एवं मप्र राजीव विकास केन्द्र के प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी को आमजनता,किसानों,पुलिस कर्मचारियों कि समस्याओं को लेकर 11 मुद्दों को लेकर ज्ञापन देने के लिए गांधी भवन कांग्रेस कार्यालय पर एकत्रित हुए थे। तभी छत्रीपुरा,राजेंद्र नगर पुलिस के अधिकारी सुभाष पाराशर,मनोहर चौहान,संजय चावड़ा,आर संदीप दस से पंद्रह जवानों ने घेर लिया उसके बाद कांग्रेसजन पुलिस के सायें में विमान ताल के लिए रबाना हुए रास्ते में एरोड्रम थाना प्रभारी श्री राहुल शर्मा जी ने पुलिस फोर्स के साथ कांग्रेसजनों को रोकने की कोशिश की मगर कांग्रेसजन इंदौर विमान ताल पर पहुंच गये तभी विमान ताल के बाहर कई एडीशनल एसपी,सीएसपी,एक दर्जन थाना प्रभारी एवं भारी पुलिस बल ने कांग्रेसजनों को रोक लिया। और पुलिस घेरे में लेकर विमान ताल के अंदर मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन देने नहीं जाने दिया जिस पर कांग्रेसजनों का प्रशासन से बहुत देर तक अंदर जाने को लेकर विवाद चलता रहा। बाद में एस डीएम श्री आनंद मालवीय जी को मुख्यमंत्री जी के नाम एक ज्ञापन दिया गया। जबकि एक दिन पूर्व कलेक्टर श्री मनीष सिंह जी को एक पत्र मुख्यमंत्री जी से मिलने की अनुमति देने का अनुरोध किया गया था। मगर कोई भी जवाब नहीं मिला
मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन दिया गया उसमें मुख्य रूप से
( 1) भारी भरकम इंदौर सहित अन्य शहरों के साथ ही केवल इंदौर में ही एक लाख से अधिक आमजनता को अनाप-शनाप बिल दे दिया गया है मीटरों में रीडिंग कम है। बिजली के बिल ज्यादा है। जिससे आमजनता परेशान है। एवं बाउंसरों को साथ लेकर बिजली काटी जा रही है। (2) शेखर नगर में विस्थापितों के बिजली के बिल माफ किए जाएं (3) शहर के प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना इलाज एवं अन्य इलाज में मनमानी के बिल बनाकर वसूली की जा रही है। इस पर अंकुश लगाया जाए (4) विगत कुछ ही दिनों में जनता की समस्याओं के लिए आवाज उठाने पर दस से अधिक कांग्रेसजनों पर द्वेशपुर्ण झूठे मुकदमे लगाए गए हैं। जो जांच कर वापस लिए जाएं ( 5) भारी बारिश के कारण सोयाबीन,कपास,मिर्ची,मक्का आदि फसले और कीट के प्रकोप से किसानों की फसलें खराब हो गई है शीघ्र ही सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा दिया जाए क्योंकि किसान पहले ही कोरोना कि वजह से परेशान हैं। अब फसल खराब हो गईं हैं। और सरकार ध्यान नहीं दे रहीं हैं। ( 6) वहीं प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा भारी बारिश होने के बाद भी आपदा प्रबंधन की बैठक इंदौर में नहीं की गई तीन लोगों की मौत हो गई एक अमला भी निरीक्षण के लिए नहीं गया। कोई मुआवजा राशि नहीं दी गई। ( 7) घटिया सड़कों का निर्माण किया गया था। और बारिश के कारण कई स्थानों पर सड़कें उखड़ गई और बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। निर्माण में भारी भ्रष्टाचार हुआ है। एक एक सड़क छे–छे बार कागजों पर बनाई गई है। (8) स्मार्ट सिटी के सभी प्रोजेक्ट अधूरे पड़े हैं। जगह-जगह खुदाई करके बड़े-बड़े गड्ढे कर दिए गए हैं। जो कई महीनों से खुले पड़े हुए हैं। स्मार्ट सिटी की योजना में भारी भ्रष्टाचार हुआ है। (9) कोरोना काल के चलते हुए स्कूल अभी तक बंद है। मगर पलकों पर फीस वसूली के लिए दबाव बनाया जा रहा है। और बच्चों को स्कूल से निकालने की धमकी दी जा रही है। शासन ने और कोर्ट ने घोषणा की थी कि स्कूल फीस नहीं बढ़ाई जाए फिर भी इस वर्ष स्कूल की फीस बढ़ा दी है। (10) कोरोना के बीमार गरीब और मध्यमवर्गीय के लोग प्राइवेट अस्पतालों में इलाज नहीं करवा सकते हैं। और प्रतिदिन महंगे इंजेक्शन नहीं लगवा सकते हैं। इस हेतु शासकीय अस्पतालों में सरकार मांगे इंजेक्शन उपलब्ध कराएं। (11) रात दिन जनता की सेवा करने वाले पुलिस अधिकारी एवं पुलिस कर्मचारी की सुविधाओं पर ध्यान दिया जाए। कई पुलिस कर्मचारियों द्वारा सेवा देने के दौरान कोरोना जैसी बीमारी से कई थानों के पुलिस अधिकारी एवं पुलिस कर्मचारी ग्रस्त हो गए हैं। वही बीमार से ग्रस्त पुलिस अधिकारी एवं पुलिस कर्मचारियों से ड्यूटी 8 घंटे की ली जाए। साथ ही पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सप्ताह में 1 दिन की छुट्टी दी जाए। जो कि अभी नहीं दी जा रही है। और कोरोना का इलाज पुलिस अधिकारीयों एवं कर्मचारीयों को अपने वेतन से ही इलाज करना पर रहा है। जबकि इलाज का खर्च सरकार को देना चाहिए। वही मप्र पुलिस के आरक्षकों का ग्रडपे 1900 से बढ़कर 2400 करने कि मांग के साथ ही केंन्द्र सरकार द्वारा पुलिस कर्मचारियों को 7 वा वेतन कि जो तीसरी किस्त मिलनी थी। वह भी राज्य सरकार ने नहीं दी। साथ ही एसाई,ए, एसाई,हेंड कांस्टेबल,आरक्षक को गृह जिले से बाहर जिले में भेजने की सरकार की योजना है। जो कि नहीं किया जाना चाहिए। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी कि कांग्रेस सरकार ने पुलिस अधिकारीयों कर्मचारीयों को वेतन एवं एरियल बढ़ाए थे। भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने रोक दिये हैं

विमान ताल पर इस दौरान मुख्यरूप से नितिश भारद्वाज,विभाष शर्मा,सुनिल सिंह अवधिया,संजय शुक्ला,राजू पाल,दिनेश तंवर,विनोद वर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थें


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!