धार। कलेक्टर आलोक कुमार सिंह के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त नागेश्वर सोनकेशरी के मार्गदर्शन में धार जिले की अलग-अलग टीमो द्वारा वृत्त कुक्षी, सरदारपुर, सागौर में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वृत कुक्षी स्थित कड़माल, खड़कली, अमलाल में, वृत सरदारपुर स्थित रिंगनोद, मालिपुरा, बिछीया, वृत सागौर में मरीमाता में दबिश देकर 180 लीटर हाँथ भठ्ठी शराब जप्त कर तथा लगभग 5200 किग्रा महुआ लहान जप्त कर मौके पर सैम्पल लेकर नष्ट कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा के अन्तर्गत कुल 12 प्रकरण कायम किये गए।जप्त संयुक्त सामग्री का अनुमानित मूल्य लगभग 2,80,000/- रु है।
उपरोक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी देवेश चतुर्वेदी, प्रशांत मंडलोई, उप निरीक्षक राज कुमार शुक्ला, एकता सोनकर, रोहित मुकाती, आरक्षक रतना अमलियार, राजेंद्र यादव, अलप सिह चौहान, ईश्वर धिंगान की टीम द्वारा की गई।
