जयस नारी शक्ति के जिला अध्यक्ष कुमारी रेखा निनामा ने आत्मरक्षा के लिए कलेक्टर महोदय को आवेदन दिया गया कि मुझे बंदूक का लाइसेंस प्रदान किया जाए ताकि मैं अपनी आत्म रक्षा स्वयं कर सकूं उन्होंने कलेक्टर महोदय को बताया कि अपना समाज के विकास की प्रगति के लिए भ्रष्टाचार के खिलाफ हमेशा लड़ती आ रही हूं और लड़ती रहूंगी मुझे आशंका है कि मेरे कुछ विरोधी मुझे हानि पहुंचा सकते हैं इसलिए मुझे आप तत्काल निशुल्क बंदूक लाइसेंस उपलब्ध कराए जाए ताकि मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ निरंतर लड़ती रहूंगी, इस अवसर पर जिला प्रभारी Vijay Damor dhanraj bhabar, रामचंद्र कटारा आदि उपस्थित रहे ।

बिल्कुल आत्मरक्षा के लिये लायसेंस देना ही चाहिए साथ ही शासन उन दोषी लोगों पर भी कार्यवाही करें जो परेशान कर रहें हैं!!!
बिल्कुल आत्मरक्षा के लिये लायसेंस देना ही चाहिए साथ ही शासन उन दोषी लोगों पर भी कार्यवाही करें जो परेशान कर रहें हैं!!!